17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड प्रवेश परीक्षा : बीआरए बिहार विवि का हाल, मास्टरी की परीक्षा में नर्सरी जैसी गलतियां

मुजफ्फरपुर:भविष्य का गुरु (बीएड) बनाने के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के लिए जिन गुरु जी ने प्रश्न तैयार किये, वे गलतियों से भरे निकले. इसमें गुरु जी ‘गुरु’ तक की स्पेलिंग सही नहीं लिख सके. उसे ‘गुुरू’ लिख दिया. ऐसे में जब श्रीगणेश में ही खोट है, तो आगे क्या हाल होगा? इसका अंजादा लगाना […]

मुजफ्फरपुर:भविष्य का गुरु (बीएड) बनाने के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के लिए जिन गुरु जी ने प्रश्न तैयार किये, वे गलतियों से भरे निकले. इसमें गुरु जी ‘गुरु’ तक की स्पेलिंग सही नहीं लिख सके. उसे ‘गुुरू’ लिख दिया. ऐसे में जब श्रीगणेश में ही खोट है, तो आगे क्या हाल होगा? इसका अंजादा लगाना मुश्किल नहीं है. मामला बीआरए बिहार विवि से जुड़ा है, जहां मंगलवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई, जिसमें 60 सवालों में 22 गलतियां थीं. ये गलतियां बहुत सामान्य शब्दों में हैं.

इनमें पाई और मात्रा तक की गलती शामिल है. डेढ़ घंटे की परीक्षा में 60 आॅब्जेक्टिव सवाल थे. हर सवाल के चार उत्तर दिये गये थे. सही उत्तर पर टिक लगाना था. हर सवाल दो अंक का था. इसमें सामान्य अंगरेजी के 10, सामान्य हिंदी के 10, रिजनिंग के 10, सामान्य जागरूकता के 20 व पढ़ना-सीखना और पाठशाला के 10 सवाल थे. पहले 10 सवाल तो सही थे, लेकिन सामान्य हिंदी के सवाल शुरू होते ही गलतियां शुरू हो गयीं. 12वें सवाल में तस्लीमा नसरीन का नाम सही तरीके से नहीं लिखा जा सका. प्रश्न में न तस्लीमा सही लिखा और न ही नसरीन ही. ऐसे ही बीमार शब्द भी सही तरीके से नहीं लिखा जा सका है. गुरु शब्द भी सही नहीं लिखा है, जिसे गुरू कर दिया गया है. प्रश्नों में ये ऐसी गलतियां हैं, जिन्हें प्राइमरी स्तर की पढ़ाई के दौरान सिखाया जाता है. जिन गुरु जी ने बीएड के छात्रों के लिए प्रश्नपत्र तैयार किया होगा, वो जाहिर है कि वरिष्ठ होंगे और उनकी योग्यता सवालों से परे होगी, लेकिन उनकी ओर से लिखे गये सवाल ही सवालों के घेरे में आ गये हैं.

प्रश्नपत्र में गलतियों के बारे में जब परीक्षा दे रहे छात्रों ने संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया, तो उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही किसी तरह की बात कही गयी. एक परीक्षार्थी श्वेता ने कहा कि प्रश्नपत्र में गलतियों की भरमार थी.

इधर, इस संबंध में जब विवि के प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय से बात की गयी, तो उनका कहना था कि हमने पेपर नहीं देखा है, क्योंकि हमें खोलने का अधिकार नहीं है, लेकिन पेपर बाहर से मंगवाया गया था. इस वजह से गलतियां हो सकती हैं.

परीक्षा का प्रश्नपत्र.
ये थीं गलतियां ये होना चाहिए था
तस्लिमा नसीम तस्लीमा नसरीन
अभिव्यक्ती, ध्वनी अभिव्यक्ति, ध्वनि
फर्निचर फर्नीचर
बिमार बीमार
कुराण कुरआन
बृहस्पतीवार बृहस्पतिवार
आकृती आकृति
किमत कीमत
15 मे 15 मई
अद्रक अदरक
युरेनस, शनी यूरनेस, शनि
उपारूण किरणे उपारुण किरणें
पॉजिटिव्ह पॉजिटिव
पेढ़े पढ़ें
समितीयों समितियों
सर्वांगिन सर्वांगीण
सिधी-सिधी सीधी-सीधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें