मुजफ्फरपुर : पटना में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों पर पुलिस के लाठी चार्ज व जिले की अलग-अलग घटनाओं के विरोध में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतलाल राम ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद को गरीब की सरकार बताती है, लेकिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों पर लाठियां बरसाती है. यह सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. यदि यह बंद नहीं होता है तो बसपा इसके खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतरेगी.
धरना के बाद पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की व उन्हें छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें छात्रों की पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने, जैतपुर ओपी सरैया थाना कांड संख्या-187/16 के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पारू में दलित के साथ हुई घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगें शामिल थी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव शंकर महतो, लोकसभा को-ऑर्डिनेटर सत्येंद्र कुमार सत्येन, जिला उपाध्यक्ष घन्नू महतो, जिला महासचिव अब्दुल अहद अली, जयमंगल राम, फुलदेव सहनी, फत्तू राम, कृष्ण कुमार महतो व मंगल यादव शाामिल थे.