मुजफ्फरपुर: फसल बीमा 2009 में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. इन पर विभाग ने प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया है. कार्रवाई के दायरे में पैक्स अध्यक्ष, बीमा कर्मी, सहकारिता विभाग के कर्मी व सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी व अधिकारी शामिल होंगे. विभाग का कहना है कि कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर ही विभागीय कार्रवाई होगी.
सहकारिता विभाग के उप सचिव मधुरानी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी व सीवान के जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई को कहा है.
विभाग की ओर से 21 जनवरी को पत्र भेजा गया है. सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में पत्र पहुंचा है. पत्र के अनुसार, बीमा करने वक्त काफी गड़बड़ी हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह काफी खेद की बात है. बीमा में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए पूर्व में निर्देश भी दिया गया था. विभाग ने कहा है कि यह अंतिम पत्र है. अब कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों को नहीं बख्शा जायेगा.