जलाभिषेक के लिए जाने व लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ही मार्ग तय है. श्रद्धालु छाताबाजार से होकर सरैयागंज टावर की ओर लौटते हैं, उसी रास्ते से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर जाते हैं. इसके कारण कुछ स्थलों पर भगदड़ सी स्थिति बन जाती है. डीएम ने इसके लिए ऐसे स्थल को चिह्नित कर ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया है. उधर, एसपी ने एसडीओ के साथ बैठक कर मुख्य प्वाइंट पर बीडीओ व थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है.
Advertisement
बैरिकेडिंग के जिम्मेदार ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर: सावन की दूसरी सोमवार को अहले सुबह जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ के कारण सरैयागंज टावर से लेकर छाता बाजार चौक तक भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्थिति इतनी भयावह थी कि कांवरियों की जान पर बन सकती थी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले में दोषी लोगों […]
मुजफ्फरपुर: सावन की दूसरी सोमवार को अहले सुबह जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ के कारण सरैयागंज टावर से लेकर छाता बाजार चौक तक भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्थिति इतनी भयावह थी कि कांवरियों की जान पर बन सकती थी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई का फैसला लिया है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर उन्होंने इसके लिए दोषी कर्मियों व संवेदकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उचित कार्रवाई के लिए प्रस्ताव मांगा है.
सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़ में भगदड़ के कारण सड़क पर बनी लकड़ी की बैरिकेडिंग टूट गयी. घटना के बाद डीएम ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बांस व लकड़ी के बैरिकेडिंग कमजोर पाये गये. कई महत्वपूर्ण स्थल पर बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट की व्यवस्था भी नहीं की गयी थी. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को सभी कमजोर बैरिकेडिंग को मजबूत करने व कांवरिया पथ का स्थल निरीक्षण कर वैसे संपर्क पथ व गली, जो मुख्य मार्ग से आकर मिलते हैं, वहां बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट बनाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement