17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के छह अधिकारियों से बच्चा के थे अच्छे संबंध, गिरफ्तारी हुई तो फंसेंगे कई अधिकारी

मुजफ्फरपुर: टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेज से पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार की बेटी आस्था का नाम आने के बाद विवि के कई अधिकारी भी सकते में हैं. सोमवार को उनकी गिरफ्तारी की अफवाहों ने अधिकारियों की नीदें उड़ा दी है. सूत्र के मुताबिक यदि डॉ पकंज गिरफ्तारी हुई है तो, […]

मुजफ्फरपुर: टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेज से पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार की बेटी आस्था का नाम आने के बाद विवि के कई अधिकारी भी सकते में हैं. सोमवार को उनकी गिरफ्तारी की अफवाहों ने अधिकारियों की नीदें उड़ा दी है.
सूत्र के मुताबिक यदि डॉ पकंज गिरफ्तारी हुई है तो, कई बड़े अधिकारियों की गर्दन फंसेगी. इनमें से छह ऐसे अधिकारियों की सूची भी तैयार हो चुकी है, जिनके बेटे, पतोहू बच्चा राय के कॉलेज से टॉप हुए हैं. इस साल के टॉपरों में विवि के दो बड़े अधिकारी के बेटे और बेटी का नाम भी सामने आ रहा है.
बताया जाता है कि छह अधिकारियों के अलावा तीन ऐसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनके बेटे और बेटियों ने अच्छे नंबरों से पास किया है. इतना ही नहीं अधिकारी व कर्मचारी बेटे और बेटी का फार्म दो स्कूलों से भरवाते थे. इसके बाद कॉपियों की अदला-बदली का खेल खेला जाता था. आस्था के प्रकरण में इस बात का खुलासा भी हो चुका है.
पतोहू व पत्नी तक को कराया गया पास
बच्चा के कॉलेजों में अधिकारियों से अच्छी पैंठ थी, हर काम आसानी से हो जाता था. यही कारण है कि कई डिस्टेंस के एक बड़े अधिकारी की पतोहू और विवि में तैनात एक प्रोफेसर की पत्नी ने उसके बीएड कॉलेज से टॉप किया है. इसके अलावा कई ऐसे पूर्व अधिकारी भी हैं, जो बेटा को 2016 में बच्चा राय के कॉलेज से टाॅप कराया है. एक ऐसे ठेकेदार के नाम की भी चर्चा है, जो पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार के समय काॅपी खरीद-फराेख्त का काम करता था. साथ ही उसका विवादों से काफी गहरा नाता रहा है. उसका बेटा भी 2016 में टॉपर की लिस्ट में शामिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें