23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर के महवल गांव की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मोतीपुर : भूमि हड़पने की नियत से एक कलियुगी पोते द्वारा अपनी दादी को घर के एक कमरे में नजरबंद कर भूख से तड़पाकर उसे मार दिया. घटना थाना क्षेत्र के महवल गांव की है. मृतका रामपति देवी स्वर्गीय जगा महतो की 75 वर्षीया पत्नी थी. उसके बड़े पुत्र शिवजी महतो की शिकायत पर मौके […]

मोतीपुर : भूमि हड़पने की नियत से एक कलियुगी पोते द्वारा अपनी दादी को घर के एक कमरे में नजरबंद कर भूख से तड़पाकर उसे मार दिया. घटना थाना क्षेत्र के महवल गांव की है. मृतका रामपति देवी स्वर्गीय जगा महतो की 75 वर्षीया पत्नी थी. उसके बड़े पुत्र शिवजी महतो की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय महतो के मकान के एक कमरे से रामपति देवी का शव बरामद किया. पुलिस ने शव केा पेास्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

थाना पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे शवजी महतो ने बताया कि उनके छोटे भाई गंगा महतो के पुत्र विजय महतो व उसकी पत्नी राजपति देवी उसकी मां से तीन माह पूर्व 22 डिसमिल भूमि जबरन रजिस्ट्री करा लिया था. इसके बाद तीन माह तक उसे एक रिश्तेदार के यहां छिपाकर रखा. पंद्रह दिन पूर्व विजय उसकी मांग को अपने घर लाकर एक कमरे में नजरबंद कर दिया. उसे मारने की नियत से खाना पानी बंद कर दिया.
शिवजी महतो का आरोप है कि भूमि हड़पने की नियत से विजय व उसकी पत्नी ने भूख से तड़पा–तड़पाकर अपनी दादी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद हीं मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. शिवजी महतो द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें