साहेबगंज : गंडक के जल स्तर में सोमवार को एक फुट से अधिक की कमी आयी. इस कारण माधोपुर हजारी व बंगरा निजामत की सड़कों पर चढ़ा बाढ़ का पानी उतर गया. हालांकि बाढ़ पीड़ित अब भी अपने घर की छतों व छप्पडों पर शरण लिए हैं. पानी घटने से छड़की बांध के टूटने का खतरा कम हुआ हैं.
पानी कम होने के साथ ही महामारी की अशंका सताने लगी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेलाजोन टेबलेट व ओआरएस समेत अन्य दवाऐं बाढ़ पीड़ितो के बीच वितरित की गयी. सीओ अनिल कुमार ने बताया कि उमवि माधोपुर हजारी समेंत उपस्वास्थ्य केंद्र, बासदेवपुर सराय के देवसर, मवि बंगरा निजामत व हुस्सेपुर के डाक बंगला पर बाढ़ राहत शिविर चलाया जा रहा है. साथ ही बाढ़ पीड़ितो के बीच चूडा चीनी का वितरण किया जा रहा है.