मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल के नीचे गुरुवार की रात 12 साल की किशोरी के साथ पड़ोसी ने घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, माड़ीपुर पुल के नीचे रोमा (काल्पनिक नाम) अपनी दो बहनों के साथ रहती है. उसकी मां का निधन हो चुका है. गुरुवार की रात वह अपने झोपड़ी में सो रही थी, इसी बीच उसका पड़ोसी विश्वनाथ शर्मा आधी रात को नशे में धुत होकर रोमा की झोपड़ी में जा घुसा. उसने रोमा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन वह नींद से जग गयी.
शोर मचाने पर दोनों बहनें समेत आसपास के लोग एकत्रित हो गये. इसी बीच मौका पाकर वह फरार हो गया. शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष केके कुरैशी ने मामले की जांच की. वहीं देर शाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि रोमा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यहां बता दें कि बुधवार को मोतीपुर के भटौलिया में भी दुष्कर्म का मामला सामने आने पर बवाल मचा था. वहीं, आरोपित कमरुल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
* छापेमारी में आरोपित गिरफ्तार
* आज भेजा जायेगा जेल
* पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी
* माड़ीपुर में आधी रात की घटना
* बहनों के साथ रहती है किशोरी
* नशे में धुत था विश्वनाथ शर्मा
– अप्राकृतिक यौनाचार में युवक गिरफ्तार
कटरा : थाना क्षेत्र में बैगनी गांव में अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित के पिता ने शुक्रवार को थाना में रामगुलाम दास के पुत्र गांधी दास (25) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की शाम गांधी दास ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व गूंगे लड़के (20) को तंबाकू खाने के बहाने खेत में ले गया. वहां अप्राकृतिक यौनाचार किया. पीएसआइ मनोज कुमार ने आरोपित गांधी दास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा है.
* पूजा करने गयी महिला से छेड़खानी
मोतीपुर : सोमेश्वर महादेव मंदिर अरेराज में पूजा करने गयी एक महिला से एक दुकानदार ने छेड़खानी की. इस संबंध में पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से पूजा करने गयी थी. इधर, दुकानदार का कहना है कि महिला उसकी दुकान पर आयी थी. सामान खरीद रही थी. सामान खरीद को लेकर कहा-सुनी हो गयी.