23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों का नामांकन होगा रद्द

* विषय बदल कर पीजी करने वाले छात्रों पर संकट के बादलमुजफ्फरपुर : ऑनर्स विषय को बदल दूसरे विषयों से पीजी करने वाले बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों के सपना पर पानी फिर जायेगा. वहीं पीजी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा अच्छे अंक से पास करने के बाद पीजी थर्ड सेमेस्टर में नामांकन […]

* विषय बदल कर पीजी करने वाले छात्रों पर संकट के बादल
मुजफ्फरपुर : ऑनर्स विषय को बदल दूसरे विषयों से पीजी करने वाले बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों के सपना पर पानी फिर जायेगा. वहीं पीजी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा अच्छे अंक से पास करने के बाद पीजी थर्ड सेमेस्टर में नामांकन ले चुके सैकड़ों छात्रों का कैरियर भी फंस गया है.

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ नंद किशोर सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेज ऑनर्स के बदले सब्सीडियरी विषय से पीजी में नामांकित छात्रों के नामांकन को रद्द करने का निर्देश दिया है. दरअसल, पीजी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए एकेडमिक कौंसिल से पास रेगुलेशन में स्पष्ट लिखा है कि जिस विषय से ऑनर्स है. उसी विषय से पीजी में नामांकन होगा.

जबकि, इससे संबंधित निर्देश विवि ने सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के वक्त ही सभी विभागाध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्यो को दे दिया था. बावजूद सैकड़ों छात्रों का नामांकन ऑनर्स के बदले सब्सिडियरी विषय से ले लिया गया है.

* हॉस्टल में नामांकन से खुला राज
विभागाध्यक्ष व प्राचार्य की इस गलती का राज पीजी गल्र्स हॉस्टल में नामांकन के लिए छात्रओं द्वारा दिये गये आवेदन से खुला है. अध्यक्ष छात्र कल्याण ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रेगूलेशन के तहत नामांकित छात्रों को अविलंब नामांकन रद्द करने को कहा है. विवि के इस निर्देश के बाद विभागाध्यक्ष व प्राचार्य संकट में है. वहीं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर पास कर चुके छात्रों में इस निर्देश से काफी आक्रोश है.

* अध्यक्ष छात्र कल्याण ने पत्र जारी कर नामांकन रद्द करने का दिया निर्देश
* पीजी हॉस्टल में नामांकन के लिए आये आवेदन की छंटनी के दौरान पकड़ में आया मामला
* सैकड़ों छात्रों का फंसेगा कैरियर, असमंजस में हेड व प्राचार्य

* सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के लिए पास रेगुलेशन में ही इस बात का जिक्र है कि ऑनर्स के विषय से ही छात्र पीजी कर सकते हैं. हालांकि, विभागाध्यक्ष व प्राचार्यो ने इस निर्देश को अनदेखी कर छात्रों का नामांकन लिया है. इसे रद्द करते हुए ऑनर्स के विषय में नामांकन करने का निर्देश दिया गया है.
डॉ एनकेपी सिंह
अध्यक्ष, छात्र कल्याण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें