17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरा में 75 शिक्षकों का टीइटी सर्टिफिकेट फरजी!

मुजफ्फरपुर : शिक्षकों की बहाली में नियोजन इकाइयों की मनमानी जांच में सामने आने लगी है. विभाग ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर नियोजित शिक्षकों के टीइटी सर्टिफिकेट की जांच करायी है, जिसमें अकेले बंदरा प्रखंड से 75 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट फरजी मिले हैं. विभाग की ओर से दी गयी सीडी व नियोजन के […]

मुजफ्फरपुर : शिक्षकों की बहाली में नियोजन इकाइयों की मनमानी जांच में सामने आने लगी है. विभाग ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर नियोजित शिक्षकों के टीइटी सर्टिफिकेट की जांच करायी है, जिसमें अकेले बंदरा प्रखंड से 75 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट फरजी मिले हैं. विभाग की ओर से दी गयी सीडी व नियोजन के लिये विभाग को मिले सर्टिफिकेट की कॉपी का मिलान करने के बाद बीइओ ने अपनी रिपोर्ट डीइओ को दे दी है.
बीइओ की जांच रिपोर्ट में 16 प्रखंड शिक्षकों व 53 पंचायत शिक्षकों द्वारा बहाली में दी गयी कॉपी व विभाग की सीडी के रिजल्ट में अंतर बताया गया है. इसके साथ ही तीन नियोजित शिक्षकों के फोल्डर में टीइटी का सर्टिफिकेट ही नहीं है, जबकि दो ने सीटीइटी व एक ने झारखंड से उत्तीर्ण टीइटी का सर्टिफिकेट लगाया है. केवल एक प्रखंड से मिली जांच रिपोर्ट ने विभाग में खलबली मचा दी है. हालांकि अभी 15 प्रखंडों की रिपोर्ट का इंतजार है. कहा जा रहा है कि अन्य प्रखंडों में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. विभागीय लोगों की मानें तो जांच में काफी दबाव भी पड़ रहा है. इसी वजह से बीइओ जांच रिपोर्ट देने में भी हीला-हवाली कर रहे हैं.
पारू में भी 35 शिक्षकों पर था संदेह . पारू प्रखंड में भी 35 शिक्षकों के टीइटी रिजल्ट पर बीइओ ने संदेह जताया था. पिछले साल नवंबर में विभाग ने जांच रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें बीइओ ने सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की थी. हालांकि विभाग ने बीइओ की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालते हुए जांच में संदिग्ध बताए गए शिक्षकों को अभयदान दे दिया.
नियोजन इकाइयों पर होगी कार्रवाई . नियोजित शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी करने वाली नियोजन इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभाग को अभी सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. वैसै कई बीइओ ने जांच पूरी करने का पत्र विभाग को दे दिया है, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं. विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें