खरौनाडीह का रहने वाला है गिरफ्तार विपिन
Advertisement
400 जिंदा कारतूस के साथ कुढ़नी का युवक लखीसराय में गिरफ्तार
खरौनाडीह का रहने वाला है गिरफ्तार विपिन दो वर्ष पूर्व मिठनपुरा पुलिस ने किया था गिरफ्तार मुजफ्फरपुर/लखीसराय : कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौनीडीह निवासी शंकर चौधरी के पुत्र विपिन कुमार को लखीसराय जिले के मेदनी चौकी पुलिस ने शनिवार को पहाड़पुर गांव स्थित एनएच-80 से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल […]
दो वर्ष पूर्व मिठनपुरा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर/लखीसराय : कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौनीडीह निवासी शंकर चौधरी के पुत्र विपिन कुमार को लखीसराय जिले के मेदनी चौकी पुलिस ने शनिवार को पहाड़पुर गांव स्थित एनएच-80 से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल व 400 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस पर हथियार तस्करी की प्राथमिकी मेदनी चौकी थाने में हुई है. लखीसराय पुलिस विपिन की आपराधिक कुंडली खंगालने के लिए कुढ़नी पुलिस के संपर्क में है. कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाली जा रही है.
इस जिले के मिठनपुरा थाने में भी युवक पर प्राथमिकी दर्ज है. लखीसराय एसपी अशोक कुमार ने बताया कि युवक संदेहास्पद अवस्था में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एनएच-80 पर एक झोला लिये खड़ा है. काफी मात्रा में अवैध कारतूस है. वह बेचना चाह रहा है. मेदनी चौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जब उक्त जगह पर पुलिस पहुंची तो युवक भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौनाडीह निवासी शंकर चौधरी का पुत्र विपिन कुमार है.
मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 33/16 के तहत धारा 25-(1-बी)(ए)/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक दो साल पूर्व भी लगभग 150 राउंड जिंदा कारतूस के साथ मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत पकड़ा गया था. जेल से कुछ दिन पूर्व छूटा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement