आमोनिया गैस सिलिंडर फटने से कर्मचारी सीताराम की हुई थी मौत
Advertisement
बेला फेज-दो स्थित कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव का मामला
आमोनिया गैस सिलिंडर फटने से कर्मचारी सीताराम की हुई थी मौत मृतक के रिश्तेदार जितेंद्र कुमार ने बेला में दर्ज करायी थी प्राथमिकी दहेज प्रातड़ना के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी मुजफ्फरपुर : दहेज प्रताड़ना के मामले में मो शमशाद सहित अन्य छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेला पुलिस ने समस्तीपुर के […]
मृतक के रिश्तेदार जितेंद्र कुमार ने बेला में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
दहेज प्रातड़ना के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी
मुजफ्फरपुर : दहेज प्रताड़ना के मामले में मो शमशाद सहित अन्य छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेला पुलिस ने समस्तीपुर के सिंहमहसीपुर गांव में छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. लेकिन पुलिस स्थानीय थाना के सहयोग के अभियुक्तों के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर रही है. शादी बेला छपड़ा के अंजुम आरा की शादी 30 अक्तूबर, 2013 को समस्तीपुर के मोहद्दीनगर थानांतर्गत सिहमसीपुर गांव में हुआ था.
अंजुम के पति शमशाद ने उससे तीसरी शादी की थी. ससुराल जाने पर उसे पता चला कि शमशाद की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. वहीं दूसरी ने इससे तंगो-तबाह हो तलाक ले लिया था. पहली पत्नी से चार बेटियां हैं. शादी के एक माह बाद ही दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की. इनकार करने पर मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अंजुम ने अपने ससुर मो़ सलाम पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया था. उसके आवेदन पर बेला पुलिस ने पति शमशाद, ससुर मो़ कलाम, अमानुल्लाह, मुशर्रफ, मो़ शमद पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने इस मामले का पर्यवेक्षण किया.
जांच के दौरान मामले को सत्य पाते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश आइओ ध्रुवनारायण सिंह को दिया. डीएसपी के आदेश के बाद इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस समस्तीपुर जिले के सिंहमहसीपुर में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement