23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, डाला तेजाब

गायघाट: थाना क्षेत्र के एक चौर में गन्ना के खेत से अर्द्धनग्न अवस्था में 30 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार की दोपहर में बरामद किया गया. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. विरोध करने पर चाकू से सिर व छाती पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव […]

गायघाट: थाना क्षेत्र के एक चौर में गन्ना के खेत से अर्द्धनग्न अवस्था में 30 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार की दोपहर में बरामद किया गया. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. विरोध करने पर चाकू से सिर व छाती पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव पर तेजाब डाल दिया गया. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. गायघाट थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. महिला के पति व ससुर के बाहर रहने के कारण मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया है.

प्राथमिकी के अनुसार, छह जुलाई बुधवार की रात करीब 8 बजे के लगभग गांव के राजू यादव, पवन यादव, संजीवन यादव, राजन यादव, लाला यादव गीता देवी के घर पर पहुंच बाहर बुलाया. जब महिला घर के बाहर निकली तो ये लाेग जबरन उसका मुंह बंद कर खेत की ओर ले जाने लगे. उसी दौरान महिला की सास घर से बाहर निकली तो देखी कि कुछ लोग उसके पतोहू को खेत की ओर जबरन ले जा रहे हैं. उसने पहचान के आधार पर राजू यादव के घर पर शिकायत की तो राजू यादव का पिता महेश्वर यादव इन लोगों को गाली-गलौज कर भगा दिया. कहा कि सुबह तक तुम्हारी बहू काम से गयी है. सात जुलाई को भी जब उसकी बहू नहीं लौटी तो दुबारा उसके घर गई तो उसने धमकी दिया. ज्यादा हल्ला करेगी तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. जाओ चुपचाप रहो. तुम्हारी बहू जल्दी आ जायेगी.
शव से आने लगी थी बदबू
8 जुलाई शुक्रवार के 11 बजे जब गांव में हल्ला हुआ कि चौर में एक गन्ना के खेत में एक महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश मिला है, पीड़िता की सास ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वह लाश उसकी बहू की ही थी. लाश के सिर व छाती पर चाकू मारा हुआ था. चेहरा पर तेजाब डाला गया था. लाश से सड़ांध बदबू आ रही थी. इसके बाद वह बदहवास हो गई.

लाश को नजदीक से देखने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं के अनुसार, कई लोगों ने दुष्कर्म किया गया था. शव क्षत- विक्षत स्थिति में थी. लाश बरामदगी स्थल महिला के संघर्ष की कहानी को बता रहा था. अपनी इज्जत बचाने के लिए काफी देर तक आरोपितों का मुकाबला करती रही. कई आरोपितों के आगे वह जिंदगी को हार गई. पुलिस ने घटनास्थल से गमछा व एक चप्पल भी बरामद किया है.

ग्रामीणों का आरोप कि वह चप्पल राजू यादव का था. थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें