Advertisement
एसएसपी के निर्देश के बावजूद दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : लाख सख्ती के बावजूद जिले के कुछ पुलिस पदाधिकारी एसएसपी के निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आते. ऐसी शिकायत मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार ने पहले भी कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की है. इसके बावजूद तुर्की ओपी अध्यक्ष ने एसएसपी के निर्देश के बाद भी एक पीड़ित शिक्षक के […]
मुजफ्फरपुर : लाख सख्ती के बावजूद जिले के कुछ पुलिस पदाधिकारी एसएसपी के निर्देशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आते. ऐसी शिकायत मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार ने पहले भी कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की है. इसके बावजूद तुर्की ओपी अध्यक्ष ने एसएसपी के निर्देश के बाद भी एक पीड़ित शिक्षक के आवेदन पर कार्रवाई करने में टालमटोल की है. शिक्षक सुनील कुमार साह ने इस मामले की शिकायत गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में की है. एसएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.
शिक्षक के खाते से गायब हुए थे बीस हजार : मुशहरी के बगही गांव निवासी सुनील कुमार साह मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में शिक्षक हैं. वर्तमान में वे तुर्की ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षणरत हैं. गत 21 जून को उनके खाते से किसी साइबर फ्रॉड ने बीस हजार रुपये की निकासी कर ली. 22 जून को उन्होंने इस घटना की सूचना तुर्की ओपी प्रभारी को लिखित रूप से दे दी. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 25 जून को वे एसएसपी विवेक कुमार से मिलकर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी. एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश तुर्की ओपी अध्यक्ष को दिया. एसएसपी के निर्देश के बाद भी तुर्की आेपी अध्यक्ष ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. गुरुवार को पीड़ित शिक्षक सुनील फिर एसएसपी के जनता दरबार में उपस्थित होकर ओपी अध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने पश्चिमी डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच का निर्देश दिया है.
अपहृत पुत्री की बरामदगी के लिए लगायी गुहार : नगर थाना के बालूघाट निवासी सीता देवी ने अपहृत नाबालिग पुत्री के बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार के जनता दरबार में गुहार लगायी है. सीता देवी की पुत्री का अपहरण उसके मुहल्ले के ही नितेश कुमार ने हिना कुमारी व प्रीति कुमारी के साथ मिलकर 8 मई को कर लिया था. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन पुलिस ने अपहृत पुत्री को बरामद करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है.
दुष्कर्म पीड़िता ने पानापुर ओपी पुलिस पर लगाये आरोप : मीनापुर के भिलाईपुर गांव की एक महिला ने पानापुर ओपी पुलिस पर दुष्कर्मी पर कार्रवाई करने के बजाय उसके पक्ष में काम करने की शिकायत एसएसपी से की है. पीड़ित महिला ने आवेदन देकर कहा है कि 15 जून की रात वह शौच के लिए जा रही थी तो गांव के ही एक युवक विवेक कुमार ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत जब उसने पानापुर पुलिस को की तो पुलिस पदाधिकारी ने आरोपी विवेक को फोन कर बुला लिया. पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत को दर्ज करने के बजाय आराेपी विवेक से ही आवेदन लेकर उसके पति राजेश्वर दास सहित मामले के प्रत्यक्षदर्शी गरीनाथ दास व रामजनम दास को झूठे मुकदमे में फंसा दिया.
13 माह से वेतन से वंचित एसपीओ पहुंचे जनता दरबार : बहाली के बाद से ही वेतन से वंचित कई थानों के एक दर्जन से अधिक एसपीओ गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच अपनी हालात से उन्हें अवगत कराया. एसएसपी को आवेदन देकर कहा कि गत 1 जून 2015 को विभिन्न थानों पर उनकी बहाली की गयी. थाने के पदाधिकारी उनसे काम लेते हैं, लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है. एसएसपी ने एलॉटमेंट आने पर भुगतान का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement