Advertisement
फाइल ढूंढ़ने को मूवमेंट रजिस्टर की हो रही जांच
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बच्चा राय के कॉलेजों की जांच कर रही तीन सदस्यीय टीम एक कॉलेज संचिका को ढूढ़ने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक टीम के हाथ कॉलेज की संचिका नहीं लग पायी है. जांच टीम उस मूवमेंट रजिस्टर को देखने में जुटी हुई है, जिसके जरिये यह पता लगाया […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बच्चा राय के कॉलेजों की जांच कर रही तीन सदस्यीय टीम एक कॉलेज संचिका को ढूढ़ने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक टीम के हाथ कॉलेज की संचिका नहीं लग पायी है. जांच टीम उस मूवमेंट रजिस्टर को देखने में जुटी हुई है, जिसके जरिये यह पता लगाया जा सके कि आखिर वह संचिका किसके पास गयी है, उस संचिका में ऐसा क्या है, जो मिल नहीं रही है. विवि सूत्राें की मानें तो मूवमेंट रजिस्टर में उसका पता अबतक नहीं लग सका है.
तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने संबद्धता से संबंधित सभी फाइलों को पूरी तरह से खंगाल लिया है. इनमें कई गड़बड़ी की बात सामने आयी है. विवि सूत्रों की मानें तो जांच कमेटी ने उस सीडी को भी देखा है, जो संबद्धता देते वक्त टीम ने तैयार की थी. उसमें यह बात तो सामने आयी है कि संबद्धता देने के लिए उसके बोर्डों पर रंगरोगन का कार्य किया गया है. इसके बावजूद जांच टीम ने इस मामले को दबाये रखा और संबद्धता की फाइल को आगे बढ़ा दिया.
आज सौंपेंगे रिपोर्ट : विवि की ओर से बनायी गयी तीन सदस्यीय कमेटी बच्चा राय कॉलेजों की जांच पूरी कर चुकी है. संबंधन सहित अन्य कागजातों की जांच के बाद टीम ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. कमेटी बुधवार को इसकी रिपोर्ट कुलपति का सौंपेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement