मुजफ्फरपुर: बिना परमिट सामान मंगाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को भी रेलवे जंकशन पर उतरने वाले सामान की जांच की. इस दौरान बिना कागज वाले सामान को सील कर दिया गया.
विभाग के अधिकारी रोज स्टेशन पहुंच कर ट्रेनों से उतरने वाले सामान का मुआयना कर रहे हैं. हालांकि, इससे वाणिज्य कर विभाग को लाभ भी पहुंचा है.
अभियान के बाद से सुविधा लेने वाले व्यवसायियों की संख्या बढ़ी है. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान के तहत छापेमारी लगातार जारी है. इससे बिना परमिट के सामान मंगाने वाले व्यवसायी सुविधा लेने के लिए अग्रसर हो रहे हैं, लेकिन राजस्व चोरी पर पूरी तरह विराम नहीं लगा है. इसलिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट एजेंसियों की भी जांच होगी.