बीएसएनएल के डीजीएम ने कहा कि आरसीडी-वन की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है. इससे अभी तक मुजफ्फरपुर शहर के तीन हजार से अधिक लैंडलाइन व ब्राडबैंड ठप हो चुके हैं. अभी कंपनीबाग तक काम हुआ है. इसमें ही 20 हजार की लाइन का केबुल कट गया है, जिससे दो करोड़ का नुकसान हुआ है.
Advertisement
बढ़ेगी परेशानी: नाला निर्माण में जेसीबी से खुदाई पर सवाल, ठप हो जायेगी उत्तर बिहार की फोन सेवा!
मुजफ्फरपुर: शहर में जूरन छपरा से लेकर सरैयागंज की ओर जो नाला बनाया जा रहा है. अगर कंपनीबाग के बाद जेसीबी मशीन से नाला बनाने के लिए खुदाई की जाती है, तो मुख्य केबुल को नुकसान पहुंचेगा, जिससे पूरे उत्तर बिहार की फोन सेवा ठप हो जायेगी. अगर केबुल कटता है, तो बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, […]
मुजफ्फरपुर: शहर में जूरन छपरा से लेकर सरैयागंज की ओर जो नाला बनाया जा रहा है. अगर कंपनीबाग के बाद जेसीबी मशीन से नाला बनाने के लिए खुदाई की जाती है, तो मुख्य केबुल को नुकसान पहुंचेगा, जिससे पूरे उत्तर बिहार की फोन सेवा ठप हो जायेगी. अगर केबुल कटता है, तो बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया आदि कंपनियों की मोबाइल सेवा पर भी असर पड़ेगा. ये बात बीएसएनएल के डीजीएम निर्मल राम ने की.
उन्होंने कहा कि इससे आगे की खुदाई अगर आदमी करेंगे, तो नुकसान बचेगा, क्योंकि अभी हर दिन खुदाई में मुख्य केबल कट जा रहा है. डीजीएम ने बताया कि कई बार प्रबंधन की ओर से नगर निगम, आरसीडी, पीएचइडी सहित सड़क व नाला निर्माण कर रहे विभाग को कहा जा चुका है. उनसे कहा गया है कि खुदाई से पहले हमकों सूचना दें, ताकि केबुल को कटने से बचाया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसके बारे में अब डीएम को भी सूचना दी गयी है.
प्राथमिकी के लिए आवेदन. डीजीएम ने कहा कि मंगलवार को एसडीइ (एनआइबी) वीरेंद्र कुमार ने नगर थाने में आरसीडी-1 के एजेंसी के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि कंपनीबाग में चल रहे नाला निर्माण के कारण कंपनी को केबल ध्वस्त होने से करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इससे रेलवे समेत प्रमुख सरकारी विभागों का काम प्रभावित हो रहा है, जिससे कभी भी विधि व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है.
कहां कितने फोन खराब
जूरन छपरा – 500 से अधिक
इमलीचट्टी – 500 से अधिक
कलेक्ट्रेट व न्यायपालिका – 300 से अधिक
इमलीचट्टी – रेलवे स्टेशन – 150 से अधिक
माड़ीपुर – 400 से अधिक
सिकंदरपुर – 150 से अधिक
बालूघाट – 150 से अधिक
चंदवारा – 150 से अधिक
क्लियरिंग हो रही है प्रभावित
बीएसएनएल लीज लाइन बंद होने से 20 बैंक शाखाओं में काम काज प्रभावित हो रहा है. एसबीआइ की मुख्य शाखा रेडक्रॉस, जहां से सभी बैंकों को क्लयंिरग व सरकारी खातों का काम होता है. वहां भी पिछले तीन दिनों से काम काज पूरी तरह प्रभावित है. इस कारण बैंक शाखाओं के ग्राहकों को दूसरे ब्रांच में जाना पड़ रहा है. ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड में बिजली के पोल को गाड़ने को लेकर वहां का बीटीएस बंद हो गया. वहीं, जूरन छपरा में नाला निर्माण कार्य को लेकर जूरन छपरा बीटीएस बंद हो गया है. बैरिया में भी चल रहे निर्माण कार्य को लेकर वहां का भी बीटीएस मंगलवार को बंद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement