मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस व हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ दिखी. इन दोनों ट्रेनों की अधिकतर बोगियों पर यार्ड में ही यात्रियों का कब्जा हो गया. ये गाड़ियां जब प्लेटफॉर्म पर आयीं, तो यात्रियों को बोगी में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली.
जैसे-तैसे यात्री बोगी में चढ़ यात्रा करने को मजबूर दिखे. सप्तक्रांति एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में चढ़ने के लिए आपस में ही यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. हालांकि, अन्य यात्रियों के हस्तक्षेप व आरपीएफ ने मामले को शांत कराया. बता दें कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस में पिछले एक पखवारा से यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. पंचायत चुनाव के बाद से दिल्ली, मुंबई, पंजाब व कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है.