इस दौरान अपराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए दो गोली चलायी. डीएसपी के अंगरक्षक, टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल ने भी अपराधियों की गाड़ी पर चार गोलियां चलायीं. पुलिस की गोली स्कार्पियो के लुकिंग ग्लास पर लगी और वह टूट कर गिर गया.
Advertisement
अखाड़ाघाट में चालक के शोर मचाने पर पुलिस ने किया पीछा
मुजफ्फरपुर: स्कार्पियो लूटने के बाद अपराधी साहू पोखर प्रभात सिनेमा हॉल के रास्ते से सरैयागंज टावर पर पहुंचे. वहां से अखाड़ाघाट पुल की ओर बढ़ गये. अखाड़ाघाट पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल सहित दो गश्ती गाड़ी आसपास […]
मुजफ्फरपुर: स्कार्पियो लूटने के बाद अपराधी साहू पोखर प्रभात सिनेमा हॉल के रास्ते से सरैयागंज टावर पर पहुंचे. वहां से अखाड़ाघाट पुल की ओर बढ़ गये. अखाड़ाघाट पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल सहित दो गश्ती गाड़ी आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देख बंधक बना चालक जोर से चिल्लाया और गाड़ी का गेट खोलते हुए सड़क पर कूद गया. नगर डीएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी उसकी ओर बढ़े और उसे अपनी गाड़ी में बैठा अपराधियों का पीछा करने लगे. डीएसपी ने इस घटना की जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी.
सिकंदरपुर में नगर डीएसपी के साथ हुई मुठभेड़
अपाचे बाइक व लूटी गयी स्कार्पियो से भाग रहे अपराधियों को नगर डीएसपी आशीष आनंद व थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से सिकंदरपुर स्थित स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास घेर लिया. पुलिस से घिरता देख अपाचे पर सवार अपराधियों ने डीएसपी आशीष आनंद की गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग शुरू हो गयी. फायरिंग के दौरान वहां एक ऑटो आ गया. इसका लाभ उठाकर अपाचे वहीं छोड़ अपराधी फरार हो गये. स्कार्पियो पर सवार अपराधी भी लक्ष्मी चौक की ओर भाग गये और वहां से एनएच-28 पकड़ मोतिहारी की ओर तेजी से भागने लगा. डीएसपी लगातार स्कार्पियों का पीछा कर रहे थे.
इस दौरान अपराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए दो गोली चलायी. डीएसपी के अंगरक्षक, टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल ने भी अपराधियों की गाड़ी पर चार गोलियां चलायीं. पुलिस की गोली स्कार्पियो के लुकिंग ग्लास पर लगी और वह टूट कर गिर गया.
सूचना मिलते ही एसएसपी व एसपी सीटी ने भी किया पीछा
नगर डीएसपी द्वारा सूचना दिये जाने के बाद एसएसपी विवेक कुमार जिले के हर थाने को सीमा सील करने आ आदेश देते हुए स्वयं निकल गये. सिटी एसपी भी डीएसपी के निशानदेही पर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा करनी शुरू कर दिया. चारों ओर से पुलिस से घिरता देख अपराधी रात के करीब 12.46 बजे सदातपुर सुधा दुग्ध फैक्ट्री के पहले लूटी गयी गाड़ी को छोड़ लीची गाछी की ओर फरार हो गये.
लीची गाछी व सदातपुर में हुई छापेमारी
अपराधियाें के भागने की दिशा में पुलिस ने सुबह तीन बजे तक छापेमारी की. थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह व टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल लीची गाछी में तलाशी ली. वहीं डीएसपी के साथ सुरक्षा बलों ने आसपास में छापेमारी की.
एसएसपी विवेक कुमार भी सदातपुर में मौजूद थे. पुलिस की तलाशी व छापेमारी में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस फरार अपराधियों की छापेमारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement