सुरेश केडिया अपहरण कांड
Advertisement
जमादार का बेटा मास्टरमाइंड
सुरेश केडिया अपहरण कांड मुजफ्फरपुर : मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना के जमादार का पुत्र गोलू दूबे नेपाल के उद्योगपति सुरेश केडिया के अपहरणकांड का मास्टरमाइंड निकला. जमादार मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला है. जमादार पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, […]
मुजफ्फरपुर : मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना के जमादार का पुत्र गोलू दूबे नेपाल के उद्योगपति सुरेश केडिया के अपहरणकांड का मास्टरमाइंड निकला. जमादार मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला है. जमादार पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने अहियापुर के न्यू गांधीनगर मोहल्ले में छापेमारी कर उसके दो करीबी साथी टूनटून साह व दीपक सिंह को उठाया था. िजन्हें पूछताछ के बाद छोड़ िदया गया है.
बताया जाता है कि केडिया के अपहरण की प्लानिंग में बबलू दूबे के साथ जमादार का पुत्र गोलू दूबे भी मास्टर माइंड की भूमिका में था. जिस स्कॉर्पियों से केडिया को लेकर अपराधी भारतीय सीमा में प्रवेश किये थे, उस गाड़ी पर जमादार का पुत्र गोलू दूबे भी सवार था. वह अपराधियों का गाइड बना हुआ था. सुरेश
जमादार का बेटा…
केडिया की सकुशल बरामदगी व घटना में शामिल रक्सौल के रंजन ओझा व बबलू पासवान के अलावे नेपाल के चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब वैज्ञानिक तरीके से बेनाम अपराधियों की खोजबीन शुरू की, तो परत दर परत अपराधियों का चेहरा बेनकाब होते चला गया.
पुलिस ने अपहरणकांड में शातिर एक और चेहरा बेनकाब किया है. वह केडिया को नशे की दवा व सुई देने वाला निकला. वह पेशे से कंपाउंडर है. वह कंपाउंडर बबलू के गांव सिसवा खरार के समीप का रहनेवाला है.
चर्चा है कि पुलिस ने उस कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अधिकारियों ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है. केडिया अपहरणकांड में शनिवार को पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.
नेपाल के उद्योगपति सुरेश केडिया को हथियारबंद अपराधियों ने नेपाल से अगवा कर लिया था. उनको मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में रखा गया था. बबलू दूबे गिरोह का नाम सामने आने पर पुलिस ने उस पर दबाव बनाया, जिसके बाद केडिया को अपराधियों ने 29 मई को कोटवा में मुक्त कर दिया. अपराधियों ने केडिया के परिजनों से सौ करोड़ की फिरौती मांगी थी.
हवलदार सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित
उद्योगपति सुरेश केडिया के अपहरण मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर नेपाल पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. नेपाल पुलिस की उच्च स्तरीय टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर बारा जिला के कवही गोठ पुलिस चौकी के हवलदार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित होने वालो में पुलिस हवलदार तेज बहादूर ढकाल, जवान प्रमोद कुमार यादव, अनिल महतो व सुरेंद्र प्रसाद साह शामिल है. इसके पूर्व में तेलकुवा सुरक्षा बेस कैंप के पुलिस निरीक्षक हेमराज न्यौपाने, कवही गोठ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर चंद्रशमसेर कुंवर पर निलंबन की कार्रवाई की गयी थी.
िपता मुंगेर में है कासिम बाजार थाने में जमादार
बबलू दूबे के साथ अपहरण की प्लानिंग में था शामिल
बबलू के शागिर्दों को घटना के बाद दे रहा था गाइड लाइन
अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू गांधीनगर मोहल्ले का रहनेवाला है गोलू दूबे
केडिया को नशे की सुई देने वाले कंपाउंडर की भी पहचान
पुलिस ने कंपाउंडर को उठाया, चल रही पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement