18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लम बस्तियों का होगा स्थानांतरण

मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट बनाने के लिए इसके बीचों-बीच बसी स्लम बस्तियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा. इन्हें कहां स्थानांतरित किया जाये, इसके लिए जल्दी ही प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. मंगलवार को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शहर को शामिल कराने की तैयारी की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने […]

मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट बनाने के लिए इसके बीचों-बीच बसी स्लम बस्तियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा. इन्हें कहां स्थानांतरित किया जाये, इसके लिए जल्दी ही प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. मंगलवार को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शहर को शामिल कराने की तैयारी की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने यह निर्देश जारी किया.

बैठक में जयपुर, पुणे व भोपाल के तर्ज पर शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट का शक्ल देने का फैसला लिया गया है. इसके लिए एजेंसी को तीनों शहरों के प्रोजेक्ट का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

खासमहाल की जमीन का उपयोग किस रूप में किया जा सकता है, इस संबंध में एजेंसी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में पब्लिक का सुझाव अहम हिस्सा माना जा रहा है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्ताव 15 से 20 जून के बीच तैयार कर लिया जायेगा. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, नगर आयुक्त, इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
सिकंदरपुर मन को अतिक्रमणमुक्त करने की आज बनेगी योजना
सिकंदरपुर मन स्थित खासमहाल की जमीन के अतिक्रमण के मामले में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने समीक्षा बैठक बुलायी है. इसमें मन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी. साथ ही इसमें स्थायी रूप से बंदोबस्ती पर भी फैसला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें