मुजफ्फरपुर : इबादत व तिलावत का त्योहार शब-ए-बरात रविवार की रात मनाया जायेगा. इसके लिए मसजिदों व कब्रिस्तानों में तैयारी शुरू हो गयी है. शहर के सभी कब्रिस्तानों की सफाई हो रही है. मसजिदों में भी इसके लिए विशेष इंतजाम किया गया है. पिछले साल किये गये कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने व आने वाले […]
मुजफ्फरपुर : इबादत व तिलावत का त्योहार शब-ए-बरात रविवार की रात मनाया जायेगा. इसके लिए मसजिदों व कब्रिस्तानों में तैयारी शुरू हो गयी है. शहर के सभी कब्रिस्तानों की सफाई हो रही है. मसजिदों में भी इसके लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
पिछले साल किये गये कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने व आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात की इबादत की तैयारी में अभी से लोग जुट गये हैं. इस दिन नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत व हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम हैं. मौलाना मनव्वर बताते हैं कि इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है.
साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रुखसत हो चुके हैं, की मगफिरत की दुआएं करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं. इस्लामी विद्वानों के अनुसार इस रात में मांगी गई दुआ कबूल की जाती है. इस पवित्र अवसर पर मसजिदों में रात भर भीड़ रहेगी. महिलाएं घरों में ही इबादत करेंगी.