25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बैंक से ‍~22 लाख लूटे

सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गये लुटेरे मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर में लुटेरों ने फिर बैंक लूट को अंजाम दिया है. इस बार स्टेट बैंक की गोबरसही शाखा को निशाना बनाया गया है, जहां 22.25 लाख रुपये लूटे गये हैं. घटना को बुधवार की सुबह 9:50 बजे की है, जब बैंक खुल ही रहा […]

सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गये लुटेरे

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर में लुटेरों ने फिर बैंक लूट को अंजाम दिया है. इस बार स्टेट बैंक की गोबरसही शाखा को निशाना बनाया गया है, जहां 22.25 लाख रुपये लूटे गये हैं. घटना को बुधवार की सुबह 9:50 बजे की है, जब बैंक खुल ही रहा था. कुछ ग्राहक अंदर आये थे, उन्हीं के साथ लुटेरे भी दाखिल हुए. इस बार लुटेरों ने नकाब नहीं पहना था. लूट के बाद वे अपने साथ सीसीटीवी के हार्ड डिस्क व मॉनीटर भी ले गये.

इसकी सूचना मिलते ही आइजी समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी ने अपने हिसाब से जांच की, लेकिन शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. लुटेरों ने नौ मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया. 21 िदनों में मुजफ्फरपुर में Â बाकी

21 िदन पहले एक्सिस बैंक से लूटे थे 47 लाख रुपये :

मुजफ्फरपुर में बैंक…

बैंक लूट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 27 अप्रैल को शहर के एक्सिस बैंक से 47 लाख रुपये लूट लिये गये थे.

जानकारी के मुताबिक, बैंक के अंदर पहले दो लुटेरे पहुंचे. इसके बाद तीन और लुटेरे बैंक के अंदर दाखिल हुए. इनमें बैंक के मेन गेट पर खड़ा हो गया. बैंक में दाखिल होते ही कैश ऑफिसर श्याम किशोर और फिल्ड ऑफिसर पुष्पा कुमारी को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी मांगी. चाबी देने में देरी करने पर कैशियर और पुष्पा कुमारी के कनपटी पर पिस्तौल सटा दी. चाबी लेकर लॉकर खोल उसमें रुपये को बैग में भरना शुरू कर दिया.

इस दौरान दो लुटेरों कैश काउंटर में रखे कैश को बैग में डाला और बैंक के अंदर खड़े ग्राहक आदर्श कुमार से 50 हजार और विक्की कुमार से पांच हजार रुपये छीने और आपस में सभी से चलने की बात कही. इस सबमें लगभग नौ मिनट लगे. इसके बाद लुटेरे बैंक से निकले और फरार हो गये.

छीन लिये थे मोबाइल

बैंक में घुसने के बाद लुटेरों ने सभी कर्मचारियों व ग्राहकों के मोबाइल छीन लिये और बैंक की एक मेज पर रख दिया था, ताकि कोई भी मोबाइल के जरिये कहीं पर सूचना नहीं दे सके. इस दौरान अपराधी किसी भी चीज को हाथ नहीं लगा रहे थे. बैंक कर्मचारी गौरी शंकर सिंह ने बताया कि जिस वक्त अपराधी बैंक में दाखिल हुए थे, गार्ड संजय सिंह बैंक नहीं आये थे. अपराधी एक दूसरे को नाम से नहीं पुकार रहे थे.

हार्ड डिक्स साथ ले गये

लुटेरे किसी तरह का सबूत बैंक में नहीं छोड़ना चाहते थे. उन्होंने पूरी प्लानिंग कर रखी थी. लूट के बाद जब लुटेरे जाने लगे तो सरवर रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क निकाल कर अपने साथ लेकर चले गये. अपराधी जिन ग्राहकों के मोबाइल लिये थे, उन्हें भी बैक के अंदर ही फेंक कर चले गये. ग्राहक और बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उनकी भाषा स्थानीय थी, वे हिंदी में बोली बोल रहे थे.

9:35 आये थे कर्मचारी

लुटेरों ने एसबीआइ बैंक में फिल्मी स्टाइल में लूट की. इस दौरान किसी के साथ न ही मारपीट की और न ही गोली ही चलायी. बैंक के बारे में उन्हें पूरी जानकारी थी. कहां क्या है? बैंक में कितने बजे सुरक्षा गार्ड आता है. सुबह के 9:35 बजे बैंक को कर्मचारी गौरी शंकर सिंह और योगेंद्र राम ने खोला. इसके बाद बैंक के अंदर कैश ऑफिसर श्याम किशोर और फील्ड ऑफिसर पुष्पा कुमारी व दो बैंक कर्मचारी और आये. 20 मिनट के बाद 9:50 बजे लुटेरे लुटेरों ने कर्मचारियों व बैंक के अंदर खड़े ग्राहकों को एक लाइन में खड़ा किया और मुरगा बन जाने को कहा. इसके बाद बैंक का अलार्म बॉक्स तोड़ दिया.

इधर, जानकारी मिलते ही आइजी पारसनाथ, डीआइजी असगर इमाम, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे. सदर थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक कर्मचारी के बताये हुलिया व अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की. देर तक पुलिस अधिकारी बैंक में जमे थे. इस दौरान बैंक के अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस की ओर से घटना के समय बैंक में मौजूद कर्मचारियों ने जानकारी ली जा रही थी. इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.

नौ मिनटों में पूरे बैंक को खंगाल िलया

9:35 बजे : बैंक का ताला खुला

9:50 बजे : ग्राहकों के साथ लुटेरे बैंक में दाखिल हुए

9:51 बजे : ग्राहक, बैंककर्मियों को मुरगा बनने को कहा

9:52 बजे : फील्ड अफसर से चेस्ट की चाबी मांगी

9:59 बजे : लुटेरे फरार हो गये

10:00 बजे : बैंक के ग्रिल व शटर को बंद िकया

10:05 बजे : पास के दुकानदारों ने शटर खोला

छानबीन जारी

बैंक के कर्मचारियों की छानबीन की जा रही है, संभावित लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

पारसनाथ, आइजी, तिरहुत प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें