प्रमंडल में 15937 छात्र-छात्राओं का नामांकन था, जिसमें 15645 ने परीक्षा दी. इसमें 85.65 फीसदी यानि 13400 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. 4773 प्रथम श्रेणी, 7847 द्वितीय श्रेणी व 746 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर कॉमर्स की परीक्षा में पूरे परिक्षेत्र से 11540 छात्र व 4105 छात्राओं ने परीक्षा दी.
इसमें प्रथम श्रेणी 2935 छात्र व 1838 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी से 6198 छात्र व 1649 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी 634 छात्र व 112 छात्राएं उत्तीर्ण है. बेटियों की शिक्षा व विकास को लेकर राज्य में चल रही योजनाओं को इस परिणाम से पंख लग सकते हैं. वैसे जिले के साथ ही प्रमंडल व राज्य में भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शिक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर बेटियों की शिक्षा पर अभिभावक बेटों की तरह ही ध्यान दें तो लड़कियां न केवल लड़कों से कई कदम आगे बढ़ जाएंगी, बल्कि सफलता के शिखर पर नजर आएंगी.