23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्धि: लूट की योजना बनाते चार धराये

मुजफ्फरपुर : पुलिस ने मोतीपुर मेला के पास अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को पिस्तौल, गोली, नशे की सूई व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के वहां जुटे होने की सूचना पर एसएसपी विवेक कुमार ने पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. गिरफ्तार अपराधी पहले भी […]

मुजफ्फरपुर : पुलिस ने मोतीपुर मेला के पास अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को पिस्तौल, गोली, नशे की सूई व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के वहां जुटे होने की सूचना पर एसएसपी विवेक कुमार ने पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.
सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी. एसएसपी विवेक कुमार को गुरुवार की रात मोतीपुर मेला के पास सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद उन्होंने वहां जुटे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में मोतीपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, मीनापुर पानापुर ओपी के थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व कांटी पानापुर ओपी के थानाध्यक्ष नसीम अहमद शामिल थे. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने मेला पर छापेमारी कर चार अपराधियों को पकड़ा. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियाें ने सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए वहां जुटे होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकारी.
तलाशी में बरामद हुई पिस्तौल, गोली, नशे की सूई व टैबलेट
गिरफ्तार अपराधियों की जब पुलिस पदाधिकारियों ने तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्तौल चार गोली, चार डिब्बा नशे की सूई, चार पीस सिरींज, छह पत्ता एटीभान नशे का टेबलेट व एक चोरी की पल्सर बाइक बरामद हुई. पूछताछ व सत्यापन के बाद इनके नामों का खुलासा कांटी गोसाई टोला के अनिल सहनी, सिकंदरपुर स्थित हरपुर लौहरी के चंदन कुमार, पूर्वी चंपारण स्थित राजेपुर थाना के भुड़कुरवा निवासी गोपी कुमार सहनी व मोतीपुर के माधोपुर निवासी सुनील सहनी के रूप में हुआ है.
कई कांडों में जेल जा चुका है अनिल व चंदन
गोसाई टोला निवासी अनिल सहनी व सिकंदरपुर का चंदन शातिर अपराधी बताया जाता है. ये दोनों पूर्व में भी कई अापराधिक वारदातों में जेल जा चुके हैं. अनिल सहनी को मोतीपुर पुलिस ने 19 नवंबर 2015 को हथियार व चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं चंदन को भी पिछले वर्ष नगर थाना पुलिस ने चोरी व लूट के मामले में जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद दोनों अपने अपराधी साथियों को एकत्रित कर वहां लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस को जानकारी हो जाने के बाद पकड़े गये. पुलिस टीम गिरफ्तार चारों अपराधियों से पूछताछ कर उनके अन्य अपराधी साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें