मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के मझौलिया उत्तरवारी टोले में गुरुवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. इनमें जुबैदा खातून (35 वर्ष), उसका पुत्र शाहनवाज (छह वर्ष) व मो इसराइल की पुत्री रुखसार (18 वर्ष) शामिल हैं. मो अनवर व मो इसराफिल सहोदर भाई हैं.
पूरा परिवार गुरुवार की देर रात घर के बरामदे पर सोया हुआ था. रात करीब 11 बजे अचानक हाइटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से जुबैदा, इसराइल व रुखसार की मौके पर ही मौत हो गयी. एक सप्ताह में जिले में हाइटेंशन तार टूट कर गिरने से मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पांच अप्रैल को गायघाट के बेनीबाद मुशहरी टोले में ऐसी ही घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी थी.