मुजफ्फरपुर : आम व लीची बागों में सिंचाई करने वाला पाइप गबन कर लिया गया. सिंचाई पाइप लगाये बिना ही अनुदान की राशि गटक गये. कृषि विभाग से अनुदान की राशि लेने के बाद भी कम पाइप खरीद अनुदान राशि का बंदरबांट कर लिया गया. 600 मीटर पाइप की जगह 720 फीट पाइप लगाया कर […]
मुजफ्फरपुर : आम व लीची बागों में सिंचाई करने वाला पाइप गबन कर लिया गया. सिंचाई पाइप लगाये बिना ही अनुदान की राशि गटक गये. कृषि विभाग से अनुदान की राशि लेने के बाद भी कम पाइप खरीद अनुदान राशि का बंदरबांट कर लिया गया. 600 मीटर पाइप की जगह 720 फीट पाइप लगाया कर पूरे अनुदान की राशि गटक गये. कृषि विभाग के नियमों का उल्लंघन कर पाइप गबन का आरोप यादव नगर स्थित आकृति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आनंद प्रकाश पर है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चार मई को आवेदन दिया गया था. लेकिन, सात मई को प्राथमिकी हुई है.
जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना वर्ष 2015-16 में अनुदानित दर पर एचडीपीइ सिंचाई पाइप का वितरण करना था. आकृति इंटरप्राइजेज को मीनापुर में 20 फीट का 36 पाइप वितरण करना था. प्रति सेट को छह किसानों के बीच वितरण कर अनुदान भुगतान प्राप्त किया गया. जबकि कार्यान्वयन अनुदेश के आलोक में छह सौ मीटर एचडीपीइ सिंचाई पाइप का वितरण कर अनुदान प्राप्त करना था.
पाइप लगाने में हेराफेरी की शिकायत लोगों ने संयुक्त कृषि निदेशक से की. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि पाइप आपूर्तिकर्ता ने विभागीय प्रावधानों का उल्लंघन कर छह सौ मीटर पाइप के एवज में मात्र 720 फीट पाइप की आपूर्ति कर अनुदान प्राप्त किया है. इधर, नगर थाना ने डीएओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.