मुजफ्फरपुर : लूट की झूठी कहानी रच कंपनी का साढ़े चार लाख रुपये गबन की साजिश रचनेवाला कर्मचारी जितेश कुमार अपने बनाये जाल में खुद ही फंस गया है. कंपनी के ऑपरेशन इंचार्ज हरीश चौधरी ने उस पर गबन की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राशि लूट की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद व थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा को भी स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना की जानकारी होने से इनकार किया था .
भगवानपुर आशिया प्लाजा के पास लूट की शिकायत की थी जितेश ने
कांटी के रतनपुरा गांव का जितेश कुमार निजी कूरियर कंपनी राइटर सेफ जोन में एटीएमओ के पद पर पदस्थापित है. जितेश कुमार व धीरज कुमार प्रतिदिन भगवानपुर के राज टावर स्थित इंस्टाकार्ड व बजाज कंपनी से राशि की वसूली कर मिठनपुरा एक्सिस बैंक में उसे जमा करता था. शुक्रवार को भी दोनों इंस्टाकार्ड व बजाज कंपनी से 4 लाख, 34 हजार, 851 रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद उसने अपने सहयोगी धीरज को गाड़ी व गार्ड लेकर वहां आने को कहा. जितेश ने पुलिस को बताया कि धीरज मिठनपुरा स्थित एक एटीएम केन्द्र में आयी खराबी की मरम्मत करने के लिए निकल गया था. गाड़ी आने में विलंब होने पर वह राज टावर से पैदल भगवानपुर चौक तक पहुंचा और वहां से दोपहर 12.05 बजे ऑटो पकड़ कलमबाग चौक के लिए निकल गया . जैसे की ऑटो भगवानपुर के आशिया प्लाजा के पास पहुंचा दो अपाचे पर सवार चार अपराधियों ने ऑटो को घेर लिया और उसके कनपट्टी पर पिस्तौल सटाया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
एक घंटा बाद पहुंचा थाना
जितेश लूट के एक घंटा बाद करीब डेढ़ बजे थाना पहुंचा. लूट की घटना के बाद जितेश गोबरसही चौक पर ऑटो से उतर गया. इस मामले की जानकारी उसने सबसे पहले ऑपरेशन इंचार्ज हरीश चौधरी को दी. सूचना मिलते ही हरीश वहां पहुंच उसे लेकर थाने पर करीब डेढ़ बजे आया. सूचना पर नगर डीएसपी आशीष आनंद सदर थाना पहुंच गये. नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने वहां सड़क किनारे के गैरेज व दुकानदारों से इस बात की छानबीन की तो सभी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी उसे लेकर वापस थाने चले आये.
कंपनी के अधिकारी ने दर्ज करायी गबन की प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे कंपनी के अधिकारी हरिश चौधरी ने पूरे मामले की छानबीन की. जब उन्हें जितेश द्वारा ऑटो से राशि ले जाने की जानकारी मिलने पर आश्यर्च व्यक्त किया. उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि जितेश को राशि के कलेक्सन व मिठनपुरा एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए एक सहयोगी धीरज कुमार के साथ की स्कार्पियो गाड़ी व एक हथियारबंद गार्ड मुहैया करायी गयी थी. प्रतिदिन वह इसी व्यवस्था में राशि का कलेक्सन व जमा कराता था. लेकिन राशि को गबन करने के इरादे से वह शुक्रवार को ऑटो से राशि ले जा रहा था. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने जितेश के विरुद्ध कंपनी के 4 लाख, 34 हजार, 851 रुपये गबन कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.