मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार ऑनलाइन रिजल्ट देने के मामले में छात्रों को गुमराह कर रहा है. आधे-अधूरे रिजल्ट छात्रों के लिए सिरदर्द बन गये हैं. इस वजह से छात्र विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या सुलझाने के बजाए विवि ने और उलझा दिया है. विवि के आला अधिकारी इस बात को स्वीकार कर […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार ऑनलाइन रिजल्ट देने के मामले में छात्रों को गुमराह कर रहा है. आधे-अधूरे रिजल्ट छात्रों के लिए सिरदर्द बन गये हैं. इस वजह से छात्र विवि का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या सुलझाने के बजाए विवि ने और उलझा दिया है. विवि के आला अधिकारी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि रिजल्ट पेंडिंग विवि की बड़ी समस्या है, लेकिन समस्या से निजात कब मिलेगी, यह बताने के लिए वे तैयार नहीं हैं.
कॉलेज का नाम है, पर रिजल्ट नहीं
विवि ने ऑनलाइन रिजल्ट दिखाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. लेकिन इसके बावजूद नेट पर छात्रों का रिजल्ट नहीं शो कर रहा है. कॉलेज का नाम विवि के बेवसाइट पर शो कर रहा है, लेकिन जब छात्र अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं, तो उनका रिजल्ट शो नहीं कर रहा है. विवि की तरफ से छात्र व छात्राओं को यह तर्क दिया जा रहा है कि कॉलेजों के नाम सहित रिजल्ट विवि के बेवसाइट पर डाल दिये गये हैं. कुछ तकनीकी कारणों से रिजल्ट नहीं शो कर रहा है, जिसकाे एक-दो दिन में सही कर दिया जायेगा.
एमडीडीएम व रामेश्वर सिंह कॉलेज का नहीं शो कर रहा रिजल्ट : एमडीडीएम व रामेश्वर सिंह कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने रिजल्ट की समस्या को लेकर बुधवार को प्रॉक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई. एमडीडीएम की साइकोलॉजी पार्ट टू की छात्राओं ने बताया कि उनका रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर नहीं शो कर रहा है.
केवल कॉलेज का नाम शो कर रहा है. कुछ ऐसा ही हॉल रामेश्वर सिंह कॉलेज के पार्ट टू के छात्रों का भी है. ऐसे दो दर्जन से अधिक कॉलेज हैं, जिनका रिजल्ट ऑनलाइन नहीं शो कर रहा है. प्राॅक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने संबंधित विभाग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंटे के अंदर समस्या सुलझाने का आदेश दिया. कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.