मुजफ्फरपुर: चंदवारा घाट पर आरसीसी पुल के शिलान्यास करने 17 जनवरी को शहर पहुंच रहे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के मैदान में उतरेगा. मैदान के एक छोर पर हैली पैड व दूसरे छोर पर मंच बनाया जा रहा है. शिलान्यास के बाद सीएम आमसभा को संबोधित करेंगे. इनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार चंदवारा पुल के शिलान्यास व सभा के बाद एमएलसी दिनेश सिंह के पारू प्रखंड स्थित पैतृक गांव दाउदपुर भी जायेंगे. जहां एमएलसी के पिता समाज सेवी स्व. गणोश सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दोपहर एक बजे के करीब सीएम के पारू आगमन की बात कही जा रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उधर, कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम ने शनिवार को दाउद पुर जायेंगी. बताया जा रहा है कि सीएम का विश्रम व भोजन दाउदपुर में होगा.
इधर, शुक्रवार को राजस्व मंत्री रमई राम के साथ डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने कॉलेज परिसर का जायजा लिया. इनके साथ कई विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कॉलेज एवं आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा इंतजाम व स्थल पर पहुंचने के लिए आवागमन की सुविधा के बारे में विचार-विमर्श किया गया.
चंदवारा पुल राजस्व मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट : बूढ़ी गंडक नदी पर चंदवारा घाट के निकट पुल निर्माण राजस्व मंत्री रमई राम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से है. पुल निर्माण को लेकर मंत्री श्री राम काफी दिनों से प्रयास रत थे. मंत्री श्री राम ने कहा कि यह मेरा सपना था, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से सकार हुआ है. इस पुल के निर्माण से महनगरों की तरह इस शहर का विकास होगा. जाम से मुक्ति मिलने के साथ शहर को एक लाइफ लाइन मिलेगी. उन्होंने कहा कि चंदवरा के बाद आथर घाट पुल भी उनका सपना था. जिसका जल्द ही शिलान्यास होगा. राजस्व मंत्री ने कहा कि सीएम का ऐतिहासिक स्वागत होगा. जनसभा में जबरदस्त भीड़ जुटेगी.