21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सिस बैंक लूटकांड: बैंक से एक करोड़ लूटने की थी योजना

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से 47 लाख 8 हजार 631 रुपये की लूट में शामिल छह अपराधियों के अलग-अलग काम थे. गैंग के लीडर ने इन्हें अलग-अलग काम बांट रखा था. हर अपराधी बैंक लूट के दौरान गैंग लीडर के बताये काम पर ही अमल कर रहा था. लूट की घटना के बाद सभी […]

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से 47 लाख 8 हजार 631 रुपये की लूट में शामिल छह अपराधियों के अलग-अलग काम थे. गैंग के लीडर ने इन्हें अलग-अलग काम बांट रखा था. हर अपराधी बैंक लूट के दौरान गैंग लीडर के बताये काम पर ही अमल कर रहा था. लूट की घटना के बाद सभी अपराधियों को लूटी गयी रकम में से बराबर-बराबर हिस्सा मिलने की बात कही गयी थी.

भूरी आंखों वाला व्यक्ति जो छपरा मशरख का रहने वाला बताया गया है, वही बैंक से लूटी गयी रकम को बैग में लेकर बैंक से बाहर निकला था. इस बात का खुलासा पुलिस गिरफ्त में आये दो बैंक लुटेरों ने किया है. दोनों लुटेरों ने पुलिस को पूछताछ में बैंक लूट की सारी कहानी बता दी है. उसने यह भी खुलासा किया कि बैंक लूट की योजना हाजीपुर में बनायी गयी थी. इसमें गिरोह के सरगना समेत कुल आठ अपराधी शामिल थे.

बैंक में एक करोड़ रुपए होने की थी सूचना
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि एक्सिस बैंक से एक करोड़ रुपये लूटने की योजना बनी थी. बैंक की रेकी के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि बैंक में सीएमएस कंपनी के कर्मचारी एस्सेल कंपनी की मोटी रकम लेकर जमा कराने आते हैं. इसके अलावा बैंक में अच्छा-खासा कैश रहता है. रेकी के बाद बैंक लूट की योजना को अंजाम देने के लिए सभी बैंक में दाखिल हुए थे. अपराधियों ने यह भी खुलासा कि किया कि दो अपराधी सीएमएस कंपनी की वैन का पीछा भगवानपुर से ही कर रहे थे. कंपनी की वैन जब एस्सेल कंपनी से पैसे लेकर बैंक के लिए निकली तो सभी को अलर्ट कर दिया गया. बैंक के अंदर कंपनी के कर्मचारी के दाखिल होने के बाद ही सभी अपराधी लूट के लिए बैंक के अंदर घुस गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें