Advertisement
कोर्ट का आदेश, प्रेमिका को पहुंचाया प्रेमी के घर
मुजफ्फरपुर : 15 दिन पूर्व मिठनपुरा थाना के गोशाला रोड से गायब युवती काे पुलिस ने स्टेशन रोड से बरामद कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त लड़की को प्रेमी के घर पहुंचा दिया है. युवती के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने बेला के दो युवकों पर अपहरण का मामला […]
मुजफ्फरपुर : 15 दिन पूर्व मिठनपुरा थाना के गोशाला रोड से गायब युवती काे पुलिस ने स्टेशन रोड से बरामद कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त लड़की को प्रेमी के घर पहुंचा दिया है. युवती के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने बेला के दो युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
21 अप्रैल को गायब हुई थी युवती
मिठनपुरा थाना के गोशाला रोड मस्जिद चौक की एक युवती 21 अप्रैल की शाम सब्जी लाने घर से निकली. देर शाम जब वह वापस नहीं आयी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इस क्रम में उन्हें पता चला कि बेला छपड़ा के गोविन्द कुमार व चुन्नू तिवारी उसे अपनी बाइक पर बैठा कर कहीं ले गये हैं. इसके बाद उसके परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाना में की थी.
स्टेशन रोड के पास से बरामद हुई अपहृता
कांड के अनुसंधानक पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को गुप्तचरों ने अपहृत युवती के स्टेशन रोड में देखे जाने की सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया. न्यायालय में 164 के बयान के दौरान युवती ने अपहरण हाेने की बात से इनकार कर दिया. साथ ही आरोपी गोविन्द के साथ शादी करने का खुलासा न्यायालय के समक्ष करते हुए उसी के साथ रहने देने की गुहार न्यायालय से लगायी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे गोविन्द के घर पहुंचा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement