17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मैनेजर को कब्जे में कर खुलवाया था लॉकर

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक लूट मामले में गुरुवार को बैंक मैनेजर संतोष भारती के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत और सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बैंक पहुंचकर एक बार फिर से सीसीटीवी फुटेज […]

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक लूट मामले में गुरुवार को बैंक मैनेजर संतोष भारती के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत और सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बैंक पहुंचकर एक बार फिर से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

फुटेज में अपराधियों ने घुसते ही सबसे पहले उप प्रबंधक (डिप्टी मैनेजर)अंकेश शर्मा और लक्ष्मी कुमारी को गन प्वाइंट पर कब्जे में लिया. इसके बाद लॉकर खुलवाया और उसमें से नोट बैग में भरना शुरू कर दिया. गैंग को कोऑडिनेट कर रहे अपराधी चेकदार शर्ट व ब्लू कलर का पैंट पहना था. हेलमेट पहने हुए अपराधी लंबे कद का था और उसकी आंखे भूरी थी. सभी अपराधियों की लंबाई करीब 5.6 फीट थी.

दो अपराधियों का हेलमेट भी बैंक में गिरा था : लूट के दौरान दो अपराधियों का हेलमेट जमीन पर गिर गया था. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, वह भी खुल गया था. बैंक कर्मचारियों ने उन दोनों का चेहरा पूरी तरह से देखा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि यदि दोनों अपराधी सामने आते हैं तो वह उसे पहचान सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सिर्फ दो ही अपराधी बेगूसराय और खगड़िया का भाषा बोल रहे थे. बाकी के अपराधी हिंदी भाषा में आपस में बातचीत कर रहे थे.
सारण में नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार
हेड क्वार्टर से नोट का नंबर मंगवा कर किया मिलान
दोनों युवकों को किया बैंककर्मी के समक्ष पेश
मुजफ्फरपुर . माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक में हुई लूट के बाद पुलिस ने सारण के मशरख से दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनके पास से दस हजार रुपये के कैरंसी नोट भी बरामद किये गये हैं. उक्त बरामद नोट व युवकों को पुलिस ने बैंककर्मी के समक्ष पेश किया. इसके बाद हेड क्वार्टर से नोट का नंबर मंगवा कर बरामद नोट से मिलान किया गया. हालांकि मिलान नहीं हो पाया. हिरासत में लिये गये दोनों युवक पहले भी कई बैंक लूट मामले में शामिल रहे हैं. हाल ही में वह जेल से छूट कर आये हैं.
प्रभात फॉलोअप
टोपी व मास्क लगा बैंक के अंदर दाखिल हुए थे अपराधी
लूट के दौरान दो अपराधियों के हेलमेट और मास्क गिर जाने से बैंककर्मी ने देखा चेहरा
दो अपराधी बेगूसराय, खगड़िया की भाषा बोल रहे थे, बाकी हिंदी में कर रहे थे बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें