21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में तोड़फोड़-बम विस्फोट, बेतिया में झड़प

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान दरभंगा के जाले प्रखंड में एक बूथ पर तोड़फोड़ की गयी. वहीं बूथ के पास दो बम भी फोड़े गये. छह राउंड फायरिंग किये जाने की भी सूचना है. हालांकि डीएम ने फायरिंग […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान दरभंगा के जाले प्रखंड में एक बूथ पर तोड़फोड़ की गयी. वहीं बूथ के पास दो बम भी फोड़े गये. छह राउंड फायरिंग किये जाने की भी सूचना है. हालांकि डीएम ने फायरिंग व बम विस्फोट की घटना से इनकार िकया है.

वहीं पश्चिमी चंपारण के लौरिया के दानियाल परसौना क्षेत्र संख्या 20 पंचायत समिति सदस्य के दो प्रत्याशी मतदान के दौरान आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. इस दौरान विरोधियों ने चाकू से गोंद कर समिति प्रत्याशी बलिराम राव को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर किया गया है.
समस्तीपुर के मोहउद्धीनगर प्रखंड के बूथ संख्या 148 पर कुछ लोगों ने मतपेटी में स्याही डाल दी, जिससे मतदान प्रक्रिया बाधित हो गयी. मतदान में व्यवाधान उत्पन्न करने को लेकर आठ लोगों की गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटोरी के रुपौली पंचायत में मतदान के दौरान हार्ट अटैक से पीठासीन अिधकारी की मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के चकना गांव में एक बूथ पर स्थानीय विधायक अशोक सिंह के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. एक गुट के लोगों ने विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया. डीएम व एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थित को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें