मुजफ्फरपुर : साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से लोयला पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस मौके पर पृथ्वी पर मानव क्रिया कलाप का प्रभाव विषय पर संगोष्ठी भी हुयी. स्वीकृति भारती ने स्वागत गान व निर्माण गीत प्रस्तुत किया.
विषय प्रवेश कराते हुए संस्था के सचिव डॉ फूलगेन पूर्वे ने कहा कि सौरमंडल में पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है, जहां पर जीवन है. पृथ्वी पर जीवन के लिए सारे आवश्यक घटक मौजूद है. इनमें मुख्य रूप से जल, वायु, मिट्टी और चारों ओर से घिरा ओजोन मंडल है. आज इन सभी घटकों पर संकट आ गया है. उदय मिश्र ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि और पेड़ पौधे कटने से मिट्टी का क्षरण हो रहा है. डॉ विनोद कुमार राम ने कहा कि जो धरती मां हमें पालती-पोषती है, आज हमने उसी को संकट में डाल दिया है.
डॉ एनपी राय ने कहा कि हम पृथ्वी के गर्भ में पैदा होने वाले खनिज आंख मूंदकर खर्च कर रहे हैं. अध्यक्षीय भाषण में शशिकांत झा ने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन विनाश का कारण बनता है. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक डॉ राज किशोर साहू ने किया. मधुरेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किया.