ग्रामीण क्षेत्र में दो-तीन घंटे तक आपूर्ति में रोजाना कटौती हो सकती है. यह सिलसिला बुधवार की शाम से ही प्रारंभ हो गया. रात साढ़े नौ बजे के बाद बेला पावर सब स्टेशन को एक घंटे के लिए आपूर्ति बंद कर दिया गया.
इससे बेला पीएसएस से जुड़े 11 केवी का बेला फीडर, मुशहरी, नारायणपुर व बियाडा फीडर से जुड़े इलाके में रहने वाले लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा. शहर के बाकी फीडरों को भी रात्रि में एक से दो घंटे के लिए अन्य दिनों के अपेक्षा कम आपूर्ति हुई. ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक, यह समस्या शीतलपुर फीडर की आपूर्ति जब तक वैशाली ग्रिड से बंद नहीं होगी, तब तक यह परेशानी जारी रहेगी.