मोतीपुर : मोतीपुर प्रखंड में चिकेन पॉक्स से मरनेवालों की संख्या पांच हो गयी है. मंगलवार को िझंगहा की रहनेवाली 55 साल की राधिका देवी की मौत हो गयी. वो इसी बीमारी से पीड़ित थीं. राधिका का बेटा गणोश को भी चिकेन पॉक्स है, जिसका इलाज अभी तक गांव के झोला छाप डॉक्टर कर रहे थे,
लेकिन जब बात फैली, तो पीएचसी के डॉक्टर गांव पहुंचे. डॉक्टरों ने गणोश की जांच की. दवा दी और बचाव के उपायों के बारे में समझाया. मोतीपुर प्रखंड के कई गांवों में चिकेन पॉक्स का प्रकोप है. इसके अलावा कई अन्य प्रखंडों में इससे लोग पीड़ित हो रहे हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. मंगलवार को डॉक्टरों की टीम मोतीपुर पहुंची, जिसने बीमारी से पीड़ित लोगों के बारे में जाना और उन्हें दवाइयां दीं.