मुजफ्फरपुर : शहर में पेय जल की किल्लत देखते हुए गरीबनाथ मंदिर न्यास ने मंदिर की ओर से जल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि मंदिर में ठंडा व सामान्य पानी की व्यवस्था है. लोगों को दोनों तरह का पेय जल उपलब्ध कराने के लिए पाइप के जरिए मंदिर के बाहर जलापूर्ति की व्यवस्था की गयी है.
इसके लिए एक कर्मचारी भी नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर सुबह पांच बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक लोग यहां से पानी ले जा सकते हैं.