मुजफ्फरपुर : सदर थाना के गोबरसही चौक पर किसी अन्य जिले में पदस्थापित डीएसपी राजेश कुमार की गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और उन्हें भी आंशिक चोट आयी है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
बुधवार की देर रात किसी अन्य जिले में पदस्थापित डीएसपी राजेश कुमार पटना जा रहे थे. सदर थाना के गोबरसही चौक पर उनकी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में डीएसपी को चोट आयी. उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त को गयी. स्थानीय चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
मामले की जानकारी हाेते की मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. ट्रक में मिले कागजात के आधार पर इसके मालिक व चालक के नाम व पता का सत्यापन किया जा रहा है. नाम का सत्यापन हाेते ही सदर पुलिस उसपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.