21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी बिजली संकट बरकरार

मुजफ्फरपुर: कफेन सुपर पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिर जाने के कारण चौथे दिन भी जिले में जिले में बिजली संकट बना रहा. बिहारशरीफ से मात्र 15 मेगावाट बिजली मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बिजली के लिए हाय-तौबा की स्थित बनी रही. खपत से काफी कम आवंटन मिलने से अधिकांश […]

मुजफ्फरपुर: कफेन सुपर पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिर जाने के कारण चौथे दिन भी जिले में जिले में बिजली संकट बना रहा. बिहारशरीफ से मात्र 15 मेगावाट बिजली मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बिजली के लिए हाय-तौबा की स्थित बनी रही. खपत से काफी कम आवंटन मिलने से अधिकांश पावर स्टेशन को सुबह नौ बजे के बाद आधे घंटे की लिए बिजली दी गयी. इस दौरान भी कई बार पावर ट्रीप हो रहा था.

सुबह में भीखनपुर ग्रिड को 10 मेगावाट व एसकेएमसीएच को पांच मेगावाट बिजली मिली. इससे शहरी क्षेत्र के कुछ फीडरों को चालू किया जा सका. ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति सुबह से ठप थी. इधर चार दिनों से बिजली संकट ङोल रहे लोग सड़क पर उतर गये. लोगों ने शहर की कई सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया.

उधर, पावर ग्रिड के अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों की टीम खरौना बसंत गांव में ध्वस्त टावर के 220 लाइन को चालू कराने में जुटी रही. देर रात एक टू 20 के एक सर्किट से आपूर्ति शुरू हुई.

ग्रिड के मुख्य अभियंता केएन सहाय ने बताया, तार जोड़ने का काम किया जा रहा है. सोमवार से बिजली आपूर्ति में सुधार की संभावना है. लाइन चालू कराने के लिए सुबह से ही पावर ग्रिड के मुख्य अभियंता केएन सहाय, अधीक्षण अभियंता रविचंद्रा, कार्यपालक अभियंता आजम खां, सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार, जेई आशीष कुमार कर्मियों के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं.

टावर निर्माण में लगेगा समय
तूफान में कुढ़नी प्रखंड के खरौना बसंत चौर में क्षतिग्रस्त हुए 220 लाइन के टावर निर्माण में देर लगेगी. फिलहाल इस टावर (24 नंबर) को ड्राप कर बाइपास कर तार जोड़ा जा रहा है. लाइन चालू करने के बाद टावर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. यहां बता दें कि गुरवार शाम सात बजे के करीब कफेन पावर ग्रिड को मुजफ्फरपुर थर्मल पावर से जोड़ने वाली 220 लाइन का टावर गिर गया था. इसके बाद से उत्तर बिहार के जिले में जबरदस्त बिजली संकट बना हुआ है.

टावर के गुणवत्ता पर सवाल
आंधी में ध्वस्त हुए 220 लाइन के टावर निर्माण की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है. पावर ग्रिड के वरीय अधिकारियों के अनुसार टावर का इस तरह गिर जाना काफी गंभीर बात है. इसकी जांच होनी चाहिए.

आंधी में उखड़ा 160 पोल
आंधी ने बिजली विभाग की कमर तोड़ कर रख दी है. आंधी का मुख्य जोन बना कुढ़नी व मड़वन प्रखंड में सबसे अधिक पोल व तार टूटे हैं. विभागीय आकलन के अनुसार कुल 160 पोल व तार का नुकसान हुआ है. इसमें 33 हजार के 22 व 11 हजार के 138 पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में इंसूलेटर व डिस्क भी टूटा है. विभागीय जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त पोल व तार को ठीक करने के लिए पटना से सामग्री मंगायी जा रही है. जल्द मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें