मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में रविवार को एइएस से पीड़ित राम नगर बेतिया के तीन वर्षीय सुंदर खा की मौत हो गयी. वह तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. पिछले दो दिनों से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इस तरह इस बीमारी से अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है.
जबकि 31 बच्चों का इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच के पीयूसीआई वार्ड में शुभम कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, आरती, अमीर व अजमत भरती है. अन्य का इलाज शिशु वार्ड में रख कर किया जा रहा है.
विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा एनसीडीसी की टीम बीमार बच्चों के इलाज पर नजर रखे हुए है. डॉक्टरों का कहना है कि जागरूकता के कारण लोग पीड़ित बच्चे को लाने में देर नहीं कर रहे हैं. इससे इलाज में सहूलियत हो रही है.