मुजफ्फरपुर: एसबीआइ में हुए 29.25 करोड़ के साइबर फॉड मामले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने शनिवार को रांची जेल में बंद नितिन राज के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. नितिन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची में बंद है.
जेल अधीक्षक को 17 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित कराने का आदेश दिया गया है. नितिन एसबीआइ के छपरा एडीबी शाखा में 8.5 करोड़ व एसबीआइ एडीबी गोबरसही शाखा में हुए 12.50 करोड़ के फ्रॉड मामले में बंद है.
पिछले साल दिसंबर में यह केस मुजफ्फरपुर के सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मौसमी सिंह की कोर्ट में आया था. इससे पूर्व इसी मामले में तुर्की चढुआ निवासी संजय राज, बालूघाट निवासी विकास कुमार राजा व चर्च रोड चंदवारा निवासी मोनिस परवेज ‘मिंटू’ के खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था.