मुजफ्फरपुर : पिछले साल की स्कूटनी के बाद जिन लोगों ने निर्धारित टैक्स जमा नहीं किया. उसके खिलाफ आयकर विभाग नोटिस भेज रहा है. कर दाताओं को इसके लिए कुछ दिनों की मोहलत दी जा रही है. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग 12 जनवरी से पहले तक टैक्स वसूली करना चाहता है. विभाग के चीफ कमिश्नर उक्त तिथि को विभाग के कार्यो की समीक्षा करेंगे.
सेल टैक्स का पश्चिमी अंचल भी बंद करेगा सुविधा. वाणिज्य कर विभाग के पश्चिमी अंचल ने भी टैक्स नहीं देने वाले व्यवसायियों की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है.
अंचल की ओर से वैसे व्यवसायियों की सूची बनायी जा रही है, जिसने टैक्स का भुगतान नहीं किया है. उपायुक्त गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि टैक्स नहीं देने वाले प्रतिष्ठानों की सुविधा बंद की जायेगी. जानकारी हो कि पिछले वर्ष भी टैक्स नहीं चुकाने के कारण करीब एक हजार व्यवसायियों की सुविधा बंद की गयी थी.