मुजफ्फरपुर: महिला शिल्प कला भवन मवि की छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविका अनुराधा कुमारी को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने नेशनल यूथ अवार्ड के लिए चयनित किया है. अनुराधा सूबे की पहली महिला होगी, जिसे सालों बाद इस अवार्ड के लिए चयनित किया है. अनुराधा को यह अवार्ड 12-16 जनवरी के बीच लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मिलेगा.
मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी मिलने के बाद विवि में खुशी की लहर है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. अनुराधा एमएसकेबी कॉलेज के रसायन तृतीय वर्ष की छात्र है. यह अवार्ड 1987 में विवि के एक छात्र एनएसएस स्वयंसेवक को मिला था.
डॉ रानी ने बताया, कि जो मन से किसी काम में लगते हैं, उनके लिए मुकाम तक पहुंचना मुश्किल नहीं होता. अनुराधा इसे साबित कर दिया है. अनुराधा को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन होने पर एनएसएस के पूर्व विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल, कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो रईस, डॉ मनेंद्र कुमार, सुधीर चंद्र वर्मा शामिल है.