मुजफ्फरपुर: मुखर्जी सेमिनरी हाइ स्कूल में शुक्रवार से दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हो गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने मेले का उद्घाटन किया. अंसारी ने कहा कि पुस्तक समाज को नया रास्ता दिखाता है. मेले में देश के नामी पुस्तक प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है. यहां काफी उत्कृष्ट पुस्तकें उपलब्ध है. मेला शनिवार तक रहेगा.
यहां कविता, निबंध व वाद-विवाद पाठ प्रतियोगिता हुई. इसमें एक दर्जन से अधिक हाइ स्कूल भाग लिया. कविता पाठ में मुखर्जी सेमिनरी के विकास कुमार को प्रथम, चैपमैन बालिका हाइ स्कूल की स्वीकृति सिंह राठौर को द्वितीय व मुखर्जी सेमिनरी के उज्ज्वल कुमार केसरी को तृतीय स्थान मिला.
निबंध में विद्या विहार हाइ स्कूल की मधु कुमारी को प्रथम, मुखर्जी सेमिनरी के पंकज कुमार सिन्हा को द्वितीय व विद्या विहार की सोनाली कुमारी को तृतीय स्थान मिला. वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुखर्जी सेमिनरी के विवेक को प्रथम व केशव को द्वितीय स्थान मिला. मौके पर माध्यमिक शिक्षा के सांख्यिकी पर्यवेक्षक सह दंडाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, डीपीओ स्थापना, मुखर्जी सेमिनरी की प्राचार्या डॉ इला सिन्हा, यतींद्र पांडेय व शिक्षक नवल कुमार ने पौधा लगाये. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राजीव कुमार, अमित कुमार अटल, विनोद, रोहित कुमार ने सहयोग किया.
इन्होंने लगाया बुक स्टॉल : एस चांद, भारती भवन, पुस्तक महल,साहित्य दर्पण, समय प्रकाशन, यश प्रकाशन, जागृति साहित्य प्रकाशन, डीएस बुक्स, फुल मार्क्स, सरस्वती बुक हाउस, प्रभात प्रकाशन, ज्ञान गंगा, गायत्री परिवार, राज कमल, किताब घर.