मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों को न्याय, दंगाइयों, बलात्कारियों की गिरफ्तारी की व्यवस्था के लिए भाकपा (माले) ने प्रतिवाद दिवस के तहत गुरुवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम डीएम को चार सूत्री मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया. पार्टी ने विस्थापितों व पीड़ितों को तत्काल राहत व पुनर्वास की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एसआइटी गठित करके दंगा की निष्पक्ष जांच करायी जाय और पीड़ितों के न्याय की गारंटी दी जाये.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा, ठंड में हजारों परिवारों के राहत शिविरों को उजाड़ने की साजिश जारी है. अखिलेश सरकार की उपेक्षा के कारण ठंड व बीमारी से 34 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. बलात्कार की कई घटनाएं हुई है. हजारों पीड़ित जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं.
धरना पर जिला सचिव कृष्ण मोहन, शत्रुघ्न सहनी, जितेंद्र यादव, सकल ठाकुर, सूरज कुमार सिंह, राम बालक सहनी, राजेश रंजन, रामनंदन पासवान, राम बली मेहता, विंदेश्वर साह, उमेश भारती, शारदा देवी, शर्मिला देवी व साहित्यकार डॉ नंद किशोर नंदन, राम दवे गुप्ता, अशोक कृष्ण मुखर्जी आदि शामिल थे.