मुजफ्फरपुर: कांग्रेस की ओर से लाया गया फूड सिक्योरिटी बिल देश के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा. राहुल गांधी ने लोकपाल बिल पर पहल कर भ्रष्टाचार पर वार किया है. उनकी यही सोच देश को एक नयी दिशा देगी. उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने हरिसभा चौक पर आमसभा में कही. वे युवा कांग्रेस की ओर से ‘युवा कांग्रेस आपके द्वार’ का रथ लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.
उन्होंने बताया, रथ के माध्यम से राहुल गांधी की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों व जनहित में उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी जा रही है. श्री आशीष ने बताया, कांग्रेस ने आरटीआइ व भूमि अधिग्रहण बिल लाकर देश को नयी दिशा दी है. कांग्रेस प्रत्याशी मयंक कुमार मुन्ना ने कहा, युवा कांग्रेस जन समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक पहल कर रही है. नगर विधायक की असफलताओं, जनता से दूरी व समस्याओं के खिलाफ संघर्ष और तेज किया जायेगा. ब्रह्नापुरा में रथ पहुंचने पर मुन्ना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रथ का स्वागत किया और उसे लेकर हरिसभा चौक पहुंचे.
आम सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुमार रंजन, मंच संचालन मुकेश प्रसाद त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन अनंत शयनम भारद्वाज ने किया. मौके पर गोपाल रविश, श्यामल पांडे, मुन्ना मिश्र, अविनाश, अरविंद कुमार मुकुल, अजय गुप्ता, अजय पासवान, बाबू, राहुल सिंह, विनीत झा, समित पटेल, सुरेंद फैजल, हेमंत, चिंटू, चंदन, संजीव कुमार, सुनील पासवान, धर्मेद्र चौधरी, सुनील पटेल, प्रदीप, राज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.