Advertisement
चोरों की शामत पकड़कर पीटा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना अंतर्गत बैरिया स्थित जगदंबा मोहल्ला में सुबह दस बजे के करीब स्थानीय लोगों ने तीन युवकों अर्जुन सहनी, राजकिशोर सहनी व रामप्रवेश सहनी की जमकर धुनाई कर दी. बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक चोरी के अलावा चोरी के सामान की भी खरीदारी करते थे. उनके पास से चोरी का […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना अंतर्गत बैरिया स्थित जगदंबा मोहल्ला में सुबह दस बजे के करीब स्थानीय लोगों ने तीन युवकों अर्जुन सहनी, राजकिशोर सहनी व रामप्रवेश सहनी की जमकर धुनाई कर दी.
बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक चोरी के अलावा चोरी के सामान की भी खरीदारी करते थे. उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.
सूचना पर पहुंची पुलिस को मोहल्लावासियों ने खदेड़ दिया. वे लोग अपनी सुरक्षा खुद करने की बात कह रहे थे.बताया जाता है कि राजकिशोर सहनी की दुकान की तलाशी के दौरान चरस की आधा दर्जन पुड़िया बरामद हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दो दिन पूर्व मोहल्ले के लालबाबू पांडे के घर से एक मोबाइल व लैपटॉप की चोरी हुई थी.
गुरुवार को अर्जुन सहनी पुरानी मोतिहारी रोड स्थित नाश्ता दुकानदार राजकिशोर सहनी के यहां बेचने पहुंचा. इसी बीच गृहस्वामी को इसकी सूचना मिली. वह मोहल्ले के लोगों के साथ वहां पहुंचे. लोगों की भीड़ को देखते हुए अर्जुन भागने लगा. हालांकि भीड़ ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया.
इसके बाद तीनों को पकड़ कर जगदंबा नगर लाया गया जहां दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी. उन्होंने बताया कि वह मोहल्ले के राजेश कुमार, पंकज कुमार और संजय कुमार के घर में भी चोरी की थी. इसके बाद देर शाम स्थानीय लोगों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया.
एसडीओ कार्यालय के पास चुरा रहा था बाइक
मुजफ्फरपुर. एसडीओ पूर्वी कार्यालय के समीप बाइक चोरी करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी और सदर थाने के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक का नाम विकास कुमार व घर मनियारी सुस्ता का बताया गया है.
पकड़ा गया युवक इससे पहले भी दो बार कोर्ट कैंपस से बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार युवक से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. बताया जाता है कि आइजी कार्यालय के समीप सुबह 11 बजे विकास एक बाइक का ताला खोल कर उसे स्टार्ट कर रहा था. इसी दौरान बाइक मालिक ने चोर-चोर का हल्ला कर उसे पकड़ लिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गये और युवक को पकड़ लिया.
कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गयी. पूछताछ में उसने अपने कई साथियों के नाम का खुलासा किया. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement