21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजन गायक के घर पर फेंका बम

भजन गायक के घर पर फेंका बममुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सूतापट्टी स्थित भजन गायक सुदर्शन अग्रवाल के घर पर अपराधियों ने रात्रि के 10.45 बजे बम फेंक दिया. बम बरामदे पर गिरी, लेकिन बम विस्फोट नहीं हो सका. बम विस्फोट नहीं होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुदर्शन अग्रवाल ने […]

भजन गायक के घर पर फेंका बममुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सूतापट्टी स्थित भजन गायक सुदर्शन अग्रवाल के घर पर अपराधियों ने रात्रि के 10.45 बजे बम फेंक दिया. बम बरामदे पर गिरी, लेकिन बम विस्फोट नहीं हो सका. बम विस्फोट नहीं होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुदर्शन अग्रवाल ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दी. पुलिस बम को बरामद कर पानी से भरे बाल्टी में रखकर उसे ले गयी. इधर, सुदर्शन अग्रवाल ने घर पर फेंके जाने का आरोप अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका विवाद ससुराल पक्ष के लोगों से एक साल से अधिक से चल रहा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. सुदर्शन अग्रवाल ने बताया कि वह अपने घर के अंदर बैठ कर खाना खा रहे थे. इसी बीच घर के सामने बरामदा पर कुछ गिरने की आवाज आयी. वह घर से बाहर निकले तो देखा कि बरामदा पर बम था. उन्होंने अपने भाई सोहन अग्रवाल व घर के और सदस्यों को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. बिजली पोल में लगी आग, मची अफरा तफरी मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गुरुद्बारा के पीछे वाली गली में अचानक बिजली पोल में आग लग गयी. आग लगने के बाद मुहल्ला में अफरा तफरी मच गयी. जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गयी. दमकल की गाड़ी पहुंच पहले लाइन बंद कराया. इसके बाद आग पर काबू पाया. दमकल को आग पर काबू पाने में आधा घंटा लग गया. इस बीच मुहल्ला के लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक बिजली पोल में आग की लपट उठने लगी थी. कुछ ही देर में ही आग की लपट तेज हो गयी. आसपास के घर वाले अपने अपने घरों के सामान तक बाहर निकालने लगे थे. लेकिन आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें