18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से दो की मौत

नदी में डूबने से दो की मौत2 विलाप करते परिजन -बेनीबाद अोपी के बलौर की घटना-नहाने के दौरान घटी घटनाप्रतिनिधि 4 गायघाटबेनीबाद ओपी अंतर्गत बलौर में बुधवार को नहाने के दौरान बागमती नदी में डूबने से एक युवक व एक किशोर की मौत हो गयी है. इसमें युवक का शव बरामद हो गया है वहीं […]

नदी में डूबने से दो की मौत2 विलाप करते परिजन -बेनीबाद अोपी के बलौर की घटना-नहाने के दौरान घटी घटनाप्रतिनिधि 4 गायघाटबेनीबाद ओपी अंतर्गत बलौर में बुधवार को नहाने के दौरान बागमती नदी में डूबने से एक युवक व एक किशोर की मौत हो गयी है. इसमें युवक का शव बरामद हो गया है वहीं किशोर के शव नहीं मिल सका है. घटनास्थल पर सीओ निशिकांत व बेनीबाद ओपी अध्यक्ष खुरशीद आलम कैंप कर रहे हैं. उन्होंने मामले को लेकर गोताखोर टीम बुलाने के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी है. जानकारी के अनुसार गांव के पांच-छह बच्चे बागमती नदी में नहाने गए थे. इस दौरान राहुल राय (18) व वीरेंद्र राय (12) नदी की बीच धारा में चले गए जहां भूस्खलन के कारण काफी गहरा था. इसे देख बाकी बच्चे चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़े. जब तक ग्रामीण नदी के पास पहुंचते तब तक दोनों डूब चुके थे. ग्रामीणों ने जब अपने स्तर से नदी में खोज किया तो काफी देर के बाद राहुल का शव बरामद हुआ . खबर लिखे जाने तक वीरेंद्र का शव नहीं मिल सका था. वहीं राहुल का पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया. दोनों बच्चों की मौत पर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुअा है. पिलखी पुल के नीचे शव मिलने से सनसनीबंदरा. पिलखी पुल के नीचे बुधवार देर शाम एक लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने करीब पांच बजे शव को देखा. उन्होंने इसकी सूचना पीअर थाना को दी. घटनास्थल पर पहुंचे जमादार विजय पांडेय ग्रामीणों की सहयोग से शव को बाहर निकलवाया. लड़की की उम्र करीब 13 वर्ष बताया जाता है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सका है. शव के दोनों हाथ में लाल कपड़ा बंधा हुआ था और हाथ में सेब रखा हुआ था. लोग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर फेंक देने की भी आशंका जता रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक दो थाना क्षेत्र के चक्कर में शव नदी किनारे ही पड़ा हुआ है.सराफा व्यवसायियों ने की वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजीमेल पर फोटो धरना देते सर्राफा संघगायघाट. बेनीबाद बाजार में सराफा व कामगार संघ ने संजीव कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने जुलूस निकाल कर वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद धरना पर बैठ गये. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लगातार 35 रोज से दुकानें बंद हैं, लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. मौके पर संघ के महासचिव संतोष साह, सचिव प्रेम कुमार साह, महामंत्री मोहन साह, राजकुमार साह, इंद्रजीत साह, लक्ष्मण साह, प्रमोद साह, केदार, नितिन, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें